क्रियाशील यूनिटों के माध्यम से अब तक 2,16,919 लीटर प्राकृतिक पेंट का उत्पादन किया गया है, जिसमें से 1,70,498 लीटर प्राकृतिक पेंट के विक्रय से 3 करोड़ 53 लाख एक हजार रूपए की आय हुई है।
निर्माणाधीन 13 पेंट यूनिटों की स्थापना का कार्य अंतिम चरण में है। शीघ्र ही शेष 17 यूनिटों में पेंट उत्पादन शुरू हो जाएगा।