वारः सोमवार, विक्रम संवतः 2081, शक संवतः 1946, माह/पक्ष : पौष मास – कृष्ण पक्ष, तिथि : अमावस्या तिथि रात में 3 बजकर 57 मिनट तक रहेगी, तत्पश्चात् शुक्ल पक्ष प्रथमा तिथि रहेगी . चंद्र राशि : चंद्रमा धनु राशि में संचरण करेंगे. चंद्र नक्षत्र : मूल नक्षत्र रात 11 बजकर 57 मिनट तक रहेगा. तत्पश्चात पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र होगा. योग : वृद्धि योग रात 8 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. तत्पश्चात् धु्रव योग रहेगा . सूर्योदयः सुबह 7 बजकर 17 मिनट पर होगा. सूर्यास्तः शाम 5 बजकर 29 मिनट पर होगा. व्रत त्यौहार : सोमवती अमावस्या, बाकुला अमावस्या. राहुकालः सुबह 8 बजकर 34 मिनट से 9 बजकर 50 मिनट तक रहेगा. अभिजित् मुहूर्तः दोपहर 12 बजकर 03 मिनट से 12 बजकर 44 मिनट तक. भद्राः नहीं I
सोमवार को पूर्व दिशा में दिशाशूल रहता है (यात्रा वर्जित रहती है) यदि करनी आवश्यक हो तो दर्पण देखकर चौघड़िया मूहर्त में यात्रा प्रारंभ करें .
चौघड़िया मुहूर्त यात्रा के लिए विशेष रूप से शुभ है और अन्य शुभ कार्यों के लिए भी शुभ है.