वारः शनिवार विक्रम संवतः 2080 शक संवतः 1945 माह/पक्ष: माघ मास – कृष्ण पक्ष तिथि : अष्टमी तिथि सायं 5:20 मिनट तक तत्पश्चात नवमी तिथि रहेगी. चंद्र राशि : तुला राशि रहेगी. चंद्र नक्षत्रः विशाखा नक्षत्र रहेगा. योग : गंड योग दोपहर 12:50 मिनट तक तत्पश्चात वृद्धि योग रहेगा. अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:45 से 12 :30. दुष्टमुहूर्तः नवमी में कोई भी शुभ कार्य न करें . सूर्योदयः प्रातः 7:08 सूर्यास्तः सायं 5:58 राहूकालः प्रातः 9:50 बजे से 11:11 बजे तक. तीज त्योहार: कोई नहीं. भद्रा: नहीं है. पंचकः नहीं है I
शनिवार को दिशाशूल पूर्व दिशा में रहता है (यात्रा वर्जित रहती है) यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो सफेद तिल खाकर चौघड़िया मुहूर्त में यात्रा प्रारंभ करें I
शनि दोष के कारण जो लोग नौकरी, वैवाहिक जीवन या स्वास्थ संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं तो आज के दिन शनिवार को शनि मंदिर में काले तिल का दान करें, शनि की प्रतिमा पर नीले अपराजिता का फूल चढ़ाएं, मान्यता है शनि देव की कृपा से कार्यों में आने वाली हर तरह की अड़चन दूर हो जाती है I
काले कुत्ते की सेवा करने शनि देव प्रसन्न होते हैं. शनिवार के दिन किसी काले कुत्ते को सरसों तेल में चुपड़ी रोटी खिलाने से शनि की दशा कम होती है. बजरंग बली के भक्तों पर भी शनि देव की बुरी दृष्टि नहीं पड़ती है. ऐसे में आज हनुमान जी की भी पूजा करें I
शनिवार: शनि देव को ऐसे प्रसन्न करें - सात मुखी रुद्राक्ष शनि ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. इसे धारण करने से शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और शनि ग्रह से संबंधित सभी दोष दूर हो जाते हैं. आप शनिवार या सोमवार के दिन सात मुखी रुद्राक्ष को गंगाजल से शुद्ध कर धारण कर सकते हैं. इससे भी कुंडली में शनि की स्थिति अनुकूल होती है I
शुभ चौघड़िया – प्रातः 8:29 से 9:51 तक चर चौघड़िया– दोपहर 12:32 से 1:53 तक. लाभ चौघड़िया– दोपहर 1:53 से 3:15 तक. अमृत चौघड़िया– दोपहर 3:15 मिनट से 4:36 तक I
लाभ चौघड़िया– सायं 5:58 से 7:36 तक शुभ चौघड़िया– रात्रि 9:15 से 10:53 तक अमृत चौघड़िया – रात्रि 10:53 से 12 : 32 तक चर चौघड़िया – रात्रि 12:32 से 2: 11 तक लाभ चौघड़िया– प्रातः 5:28 से 7:08 तक चौघड़िया मूहर्त यात्रा के लिए विशेष रूप से शुभ है और अन्य शुभ कार्यों के लिए भी शुभ है I