वारः गुरुवार विक्रम संवतः 2080 शक संवतः 1945 माह/पक्ष: फाल्गुन मास – कृष्ण पक्ष. तिथि : पंचमी रहेगी . चंद्र राशि: तुला राशि रहेगी . चंद्र नक्षत्रः चित्रा नक्षत्र प्रातः 10:21 मिनिट तक तत्पश्चात स्वाति नक्षत्र रहेगा .योग : वृद्धि योग सायं 05:55 मिनट तक तत्पश्चात ध्रुव योग रहेगा. अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:45 से 12:30 तक दुष्टमुहूर्तः कोई नहीं . सूर्योदयः प्रातः 6:48 सूर्यास्तः सायं 6:15 राहूकालः दोपहर 1:57 से 3:23 बजे तक. तीज त्योहार : भागवत भवन प्राण प्रतिष्ठा दिवस मथुरा , मां यशोदा जयंती , महाकाल में शिवरात्रि पर्व प्रारंभ (उज्जैन) .भद्राः नहीं है . पंचकः नहीं है I