चीन में सामने आए कोरोना संक्रमण के 28 नए मामले, सरकार ने बढ़ाई जांच
Updated on
19-06-2020 12:28 AM
बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस के 28 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 24 बीजिंग से हैं। राजधानी में पिछले कुछ सप्ताह में कोरोना संक्रमण के 161 मामले सामने आए हैं, जिसके मद्देनजर सरकार ने यहां जांच तेज कर दी है और सैकड़ों उड़ानों को रद्द कर दिया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि देश में बुधवार को कोविड-19 के 28 नए मामले सामने आए हैं।
इनमें से घरेलू स्तर पर फैले 21 मामले बीजिंग, दो हेबई प्रांत और एक तिआनजिन नगर पालिका में सामने आया। आयोग के अनुसार बुधवार को कोविड-19 से किसी की जान नहीं गई। शहर के नगर स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि बुधवार को बीजिंग में बिना किसी लक्षण के 21 लोग संक्रमित पाए गए। उसने बताया कि अभी बिना किसी लक्षण के संक्रमित पाए गए 158 मरीजों का इलाज जारी है और 15 लोग चिकित्सकीय निगरानी में हैं।
उसने बताया कि विदेश से आए अभी तक 174 लोग संक्रमित पाए गए हैं। एनएचसी ने कहा कि देश में अभी 265 लोगों का इलाज जारी है, जिनमें से नौ की हालत गंभीर है। रिपोर्ट के अनुसार बुधवार तक कुल 78,394 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी थी। चीन में कोविड-19 के अभी तक 83,293 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 4,634 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं बीजिंग में जनवरी से अभी तक संक्रमण के 578 घरेलू मामले सामने आए हैं, जिनमें से 411 ठीक हो चुके हैं जबकि नौ की मौत हो गई।
इस बीच संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीजिंग में सैकड़ों घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया गया, 3.56 लाख लोगों की वहां जांच की गई, खेल कार्यक्रम निलंबित कर दिए गए और जिम भी बंद कर दिए गए। आधिकारिक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजिंग के दो हवाई-अड्डों पर अभी तक 1255 घरेलू उड़ाने रद्द की गई हैं। यहां से अंतरराष्ट्रीय विमानों ने उड़ान भरनी अभी शुरू नहीं की है। वहीं राष्ट्रीय रेलवे ऑपरेटर अतिरिक्त भुगतान के बिना यात्रियों को टिकट रद्द करने का मौका देगा।
कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार को हिंदू मंदिर में आए लोगों पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया। हमलावरों के हाथों में खालिस्तानी झंडे थे। उन्होंने मंदिर में मौजूद लोगों…
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास 155 MM ट्रक-माउंटेड होवित्जर तोपों समेत दूसरे हथियारों की टेस्टिंग की है। हालांकि, ये टेस्टिंग कब हुई इसकी जानकारी अभी…
स्पेन में बाढ़ प्रभावित वेलेंसिया इलाके का दौरा करने गए किंग फिलिप और उनकी पत्नी क्वीन लेटिजिया पर लोगों ने कीचड़ फेंका। BBC के मुताबिक वहां मौजूद लोगों ने ‘हत्यारे’…
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से 2 दिन पहले एक गिलहरी चुनावी कैंपेन में चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई 'पीनट' नाम की गिलहरी को…
कनाडा की जासूसी एजेंसी कम्युनिकेशन सिक्योरिटी एस्टैब्लिशमेंट (CSE) ने खतरा पैदा करने वाले देशों की सूची में भारत को शामिल किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पहली बार है,…
भारत ने शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आरोप लगाने के लिए कनाडाई उच्चायोग को तलब किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार को कहा कि हमने…
8 सितंबर 1960 की बात है। डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉन एफ कैनेडी कैंपेन के लिए अमेरिका के ओरेगन राज्य पहुंचे। यहां समर्थकों ने उन्हें घेर लिया।अपने…
फेस्टिवल ऑफ लाइट्स यानी दिवाली के त्योहार को लेकर भारत समेत दुनिया भर में जश्न मनाया गया। इस दौरान दुनिया के प्रमुख नेताओं ने दिवाली का त्योहार मनाया और शुभकामनाएं…