वारः सोमवार
विक्रम संवतः 2081
शक संवतः 1946
माह/पक्ष: अश्विन मास – कृष्ण पक्ष
तिथि: षष्ठी दोपहर 1 बजकर 50 मिनट तक तत्पश्चात सप्तमी रहेगी.
चंद्र राशि : वृष राशि रहेगी .
चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र रात 10 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात मृगशिरा नक्षत्र रहेगा .
योग : सिद्ध योग रहेगा.
अमृत सिद्धि योग: रात 10 बजकर 06 मिनट से 24 तारीख सुबह 6 बजकर 12 मिनट तक
अभिजित मुहूर्तः सुबह 11 बजकर 40 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट.
दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं
सूर्योदयः सुबह 6 बजकर 12 मिनट पर होगा.
सूर्यास्तः शाम 6 बजकर 12 मिनट पर होगा.
राहूकालः सुबह 7 बजकर 41 मिनट से 9 बजकर 11 मिनट तक.
तीज त्योहार : कोई नहीं.
भद्राः दोपहर 1 बजकर 50 मिनट से रात 1 बजकर 14 मिनट तक
पंचकः नहीं है
सोमवार को पूर्व दिशा में दिशाशूल रहता है (यात्रा वर्जित रहती है )यदि करनी आवश्यक हो तो दर्पण देखकर चौघड़िया मूहर्त में यात्रा प्रारंभ करें .
चौघड़िया मुहूर्त यात्रा के लिए विशेष रूप से शुभ है और अन्य शुभ कार्यों के लिए भी शुभ है.