वारः बुधवार, विक्रम संवतः 2081, शक संवतः 1946, माह/पक्ष : पौष मास – माघ कृष्ण पक्ष, तिथि : अष्टमी तिथि दोपहर में 03 बजकर 18 मिनट तक रहेगी, तत्पश्चात नवमी तिथि रहेगी. चंद्र राशि : तुला राशि पर संचार करेगा. चंद्र नक्षत्र : स्वाति नक्षत्र रहेगा. योग : शूल योग रात में 04 बजकर 37 मिनट तक रहेगा. तत्पश्चात् गंड योग रहेगा. सूर्योदयः सुबह 7 बजकर 17 मिनट पर होगा. सूर्यास्तः शाम 5 बजकर 47 मिनट पर होगा. राहुकालः दोपहर 12 बजकर 32 मिनट से 01 बजकर 51 मिनट तक रहेगा. व्रत त्यौहारः अन्वष्टका श्राद्ध I
बुधवार को उत्तर दिशा में दिशा शूल रहता है इसमें यात्रा वर्जित रहती है यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो यात्रा प्रारम्भ करने से पहले पांच कदम उल्टे विपरीत दिशा में चले, इसके उपरान्त ही यात्रा प्रारम्भ करें. इन चौघड़िया मुहर्तो में यात्रा हरा धनिया अथवा ( सफेद ) तिल खा कर आरंभ कर सकते है .
चौघड़िया मुहूर्त यात्रा के लिए विशेष रूप से शुभ है और अन्य शुभ कार्यों के लिए भी शुभ है.