Select Date:

21 अक्टूबर 2023

Updated on 21-10-2023 09:25 AM
*दिन - शनिवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 
🌤️ *मास - आश्विन*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 
🌤️ *तिथि - सप्तमी रात्रि 09:53  तक तत्पश्चात अष्टमी*
🌤️ *नक्षत्र - पूर्वाषाढा शाम 07:54 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा*
🌤️ *योग - सुकर्मा रात्रि 12:37 तक  तत्पश्चात धृति*
🌤️ *राहुकाल - सुबह 09:30 से सुबह 10:56 तक*
🌞 *सूर्योदय-06:37*
🌤️ *सूर्यास्त- 18:08*
👉 *दिशाशूल- पूर्व दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण - सरस्वती पूजन*
💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*
💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*
💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*
             
🌷 *काम धंधे में सफलता एवं राज योग के लिए*
🙏🏻 *अगर काम धंधा करते समय  सफलता नहीं मिलती हो या विघ्न आते हों तो शुक्ल पक्ष की अष्टमी हो.. बेल के कोमल कोमल पत्तों पर लाल चन्दन लगा कर माँ जगदम्बा को अर्पण करने से .... मंत्र बोले " ॐ ह्रीं नमः । ॐ श्रीं नमः । " और थोड़ी देर बैठ कर प्रार्थना और जप करने से राज योग बनता है गुरु मंत्र का जप और कभी कभी ये प्रयोग करें नवरात्रियों में तो खास करें | देवी भागवत में वेद व्यास जी ने बताया है।*

पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 04:23 बजे
पंचक समाप्त: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 07:31 बजे

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 21 को जन्मे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।
 
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
 शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
 ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
 कैसा रहेगा यह वर्ष

दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आप अपनी मेहनत में कोई कसर न छोड़ें। आपको ऑफिस में कुछ नए अधिकार मिल सकते हैं। आपका कोई विरोधी आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर सकता है। आप वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतें, नहीं तो समस्या सकती है। मित्रों का आपको भरपूर साथ मिलेगा। किसी परिजन की सेहत को लेकर आप चिंतित हो सकते हैं। आपका कोई काम आपके लिए सिर दर्द बन सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। आप अपने घर के कुछ जरूरी सामान की खरीदारी करने के लिए अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से मिलकर आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। आपकी कोई पुरानी बीमारी फिर से उभर सकती है। परिवार में चल रही कलह को लेकर आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आप अपने धन का कुछ समय छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। किसी वाहन को खरीदने का सपना भी आपका पूरा होगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए अच्छा रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपको मान सम्मान मिलेगा। नौकरी व कारोबार में आप यदि किसी नए अवसर कि लंबे समय से इंतजार में थे, तो वह भी आपको मिलेगा, लेकिन आप  किसी काम को करने से पहले उसकी पूरी जानकारी लें।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए कुछ नये संपर्कों से लाभ लेकर आएगा, जो लोग संतान के विवाह में आ रही समस्याओं को लेकर परेशान थे, तो  उनकी वह चिंता दूर होगी। आप अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद में मिलकर प्रसन्न होंगे। आपकी कुछ प्रभावशाली  लोगों से आपकी मुलाकात होगी। सार्वजनिक बैठकों का भी  प्रयोजन कर सकते हैं। आप  अपना फैसला किसी पर ना डालें और किसी काम को पहल करने की आदत  आपको नुकसान दे सकती हैं। यदि आप अपने घर की मरम्मत आदि की योजना बना रहे थे, तो उसे आप शुरू कर सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपके परिवार के किसी सदस्य से यदि किसी बात को लेकर खरी खोटी  सुनने को मिल सकती है। आप  यदि किसी सदस्य के करियर को लेकर कोई फैसला ले, तो उसमें बड़े सदस्यों से बातचीत अवश्य करें। नौकरी में आप टीमवर्क के जरिए काम करेंगे। आपको अपने जूनियर की कुछ गलतियों को नजरअंदाज करना होगा। आपकी किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की इच्छा पूरी हो सकती हैं। किसी को धन उधार देने से पहले आप उसकी पूरी जांच पड़ताल करें।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन कलात्मक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य कर रहे लोग आज किसी बड़ी डील को फाइनल कर सकते हैं। ऑनलाइन कम कर रहे लोगों को आज सावधान रहना होगा। आपके अंदर प्रेम बेचने की भावना बनी रहेगी आपको आज चटपट लाभ के अवसरों को भी हाथ से जाने नहीं देना है, तभी आप अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत कर पाएंगे।  माता-पिता के आशीर्वाद से आज आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। 

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। व्यापार में आपकी कोई डील लंबे समय से लटकी हुई थी, तो वह  फाइनल हो सकती है, जो आपको अच्छा लाभ अवश्य देगी। आप अपने मित्रों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। आपको सामाजिक कार्यक्रमों से जोड़ने का मौका मिलेगा। आप महिला मित्र से सावधानी बरतें, नहीं तो वह आपकी छवि को खराब करने की कोशिश कर सकती है। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों के लिए  दिन अच्छा रहेगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप जिस भी काम में कोशिश करेंगे, तो उसमें आपको पूरी सफलता अवश्य मिलेगी, जिससे आपका आत्मविश्वास और बढ़ेगा। यदि आपने कोई जिम्मेदारी ली है, तो उसे पूरी अवश्य करें। किसी अनुभवी व्यक्ति से ली गई सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी। आप किसी काम में अपनी चलाने के कारण नुकसान में आ सकते हैं।  लोगों से बातचीत करते समय वाणी पर संयम रखें।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहने वाला है। यदि आपकी कोई पुरानी देनदारी थी, तो उससे आपको छुटकारा मिल सकता है। आप कड़ी मेहनत के बाद ही कोई काम करेंगे। जीवन साथी को लेकर आप किसी शॉपिंग पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपके घर किसी मेहमान का आगमन होने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे। जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, उन्हें साथी की किसी बात को लेकर बुरा लगेगा। आपको अपनी कुछ बातों को गुप्त रखना होगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आप अपने बच्चों के भविष्य को बेहतर करने की पूरी कोशिश करेंगे। आप कोई बड़े निवेश की तैयारी कर सकते हैं। आपका कोई काम बहुत लंबे समय बाद पूरा होगा। किसी संपत्ति में आप बहुत ही सोच विचार कर पैसा लगाए, नहीं तो आपका वह धन डूब सकता है। आप अपने घर की कुछ वस्तुओं के खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आपको अपने भाई व बहनों से यदि कोई सलाह मिले, तो उस पर अमल अवश्य करें।
कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
आज आपको वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखने की आवश्यकता है । राजनीतिक क्षेत्र में कार्यरत लोग अपने काम में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप घर व बाहर लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आप अपने विरोधियों को आसानी से मात देने में कामयाब रहेंगे। आपको कार्य क्षेत्र में किसी काम के लिए खरीखोटी सुननी पड़ सकती है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं से सावधान रहना होगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको किसी कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले में कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है। नौकरी में कार्यरत लोग यदि किसी पार्ट टाइम कार्य को करने के लिए लंबे समय से सोच विचार कर रहे थे, वह उसके लिए भी समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आपको कुछ पुराने निवेश से अच्छा लाभ मिलेगा। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जो आपके लिए कोई शुभ सूचना लेकर आ सकता है

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
 11 November 2024
वारः सोमवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: दशमी शाम 6 बजकर 46 मिनट तक तत्पश्चात एकादशी रहेगी.चंद्र राशि : कुंभ राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र : शतभिषा सुबह 9 बजकर 39 मिनट तक तत्पश्चात…
 10 November 2024
वारः रविवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946, माह/पक्ष : कार्तिक मास – शुक्ल पक्ष, तिथि : नवमी तिथि रात 9 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात दशमी तिथि रहेगी. चंद्र राशि…
Advertisement