ICC वर्ल्ड कप 2027 के लिए साउथ अफ्रीका ने अपने आठ वेन्यू की घोषणा कर दी है। 2027 में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी तीन देश, साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया करेंगे। टूर्नामेंट अक्टूबर और नवंबर में खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका में वेन्यू की मेजबानी के लिए आठ स्टेडियम की पुष्टि की गई है। इसमें जोहान्सबर्ग का वांडरर्स, प्रिटोरिया में सेंचुरियन पार्क, डरबन में किंग्समीड, गकेबरहा में सेंट जॉर्ज पार्क, पार्ल में बोलैंड पार्क और केप टाउन में न्यूलैंड्स मेन वेन्यू होंगे।
जबकि ब्लूमफोन्टेन में मैंगांग ओवल और ईस्ट लंदन में बफैलो पार्क भी वर्ल्ड कप के इवेंट्स की मेजबानी करेगा। साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप होस्ट करेंगे।
वेन्यू के पास होटल-एयरपोर्ट जरूरी - CEO (CSA)
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के CEO फोलेत्सी मोसेकी ने वेन्यू के चयन के बारे में बात करते हुए कहा कि आयोजन स्थलों के साथ-साथ उन्हें होटल के कमरों और एयरपोर्ट की उपलब्धता पर भी ध्यान देने की जरूरत है। साउथ अफ्रीका के मीडिया ऑर्गनाइजेशन, न्यूज 24 से बात करते हुए उन्होंने बताया, मैदान चुनने की प्रोसेस सोच-समझकर की गई है। इसमें होटल के कमरों की संख्या और एयरपोर्ट की उपलब्धता भी शामिल थी।
नामीबिया को मिला पहली बार मौका
यह इतिहास में दूसरी बार होगा जब साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे ICC वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे। इससे पहले दोनों देश 2003 में भी वर्ल्ड कप की मेजबानी कर चुके हैं। हालांकि, यह पहली बार होगा कि नामीबिया को टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका दिया गया है।
2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए कैसे क्वालीफाई करेंगी टीमें
ICC ने 2027 में साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए के लिए क्वालिफिकेशन को स्पष्ट कर दिया है। इस वर्ल्ड कप में 14 टीमें भाग लेंगी। साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे होस्ट कंट्री होने की वजह से डायरेक्ट क्वालीफाई करेंगी। जबकि 8 टीमें उस समय के वनडे वर्ल्ड रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई करेंगी। वहीं 4 टीमें ICC के ग्लोबल क्वालिफायर टूर्नामेंट के तहत चुनी जाएंगी।