वारः बुधवार, विक्रम संवतः 2080, शक संवतः1945, सूर्योदयः प्रातः 6:28 सूर्यास्तः सायं 6:26 I माह/पक्ष: फाल्गुन, मास – शुक्ल पक्ष, तिथि : एकादशी रात्रि 1:22 तक तत्पश्चात द्वादशी रहेगी I चंद्र राशि : कर्क राशि रहेगी I चंद्र नक्षत्र : पुष्य नक्षत्र रात्रि 10:37 मिनिट तक तत्पश्चात आश्लेषा नक्षत्र रहेगा I योगः अतिगण्ड योग सायं 06:59 मिनट तक तत्पश्चात सुकर्मा योग रहेगा I अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:45 से 12:30 तक I दुष्टमूहर्त : कोई नहीं I राहूकालः दोपहर 12:26 बजे से 1:56 तक I तीज त्योहारः आंवला एकादशी , मेला खाटूश्याम, रंग भरी ग्यारस, होली जन्मभूमि. भद्राः दोपहर 1:21 मिनट से रात्रि 2:22 मिनट तक . पंचकः नहीं है I