🌤️ *तिथि - द्वितीया दोपहर 01:07 तक तत्पश्चात तृतीया*
🌤️ *नक्षत्र - पुनर्वसु रात्रि 10:37 तक तत्पश्चात पुष्य*
🌤️ *योग - ध्रुव 21 जून रात्रि 01:48 तक तत्पश्चात व्याघात*
🌤️ *राहुकाल - शाम 04:02 से शाम 05:42 तक*
🌞 *सूर्योदय-05:58*
🌤️ *सूर्यास्त- 19:21*
👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण - भगवान जगन्नाथ रथयात्रा*
🔥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌷 *वर्षा ऋतु* 🌷
➡ *21 जून 2023 बुधवार से वर्षा ऋतु प्रारंभ ।*
☔ *ग्रीष्म ऋतु में दुर्बल हुआ शरीर वर्षा ऋतु में धीरे-धीरे बल प्राप्त करने लगता है | आद्र वातावरण जठराग्नि को मंद करता है | वर्षा ऋतु में वात-पित्तजनित व अजीर्णजन्य रोगों का प्रादुर्भाव होता है | अत: जठराग्नि प्रदीप्त करनेवाला वात-पित्तशामक आहार लेना चाहिए |*
☔ *हितकर आहार : इस ऋतु में जठराग्नि प्रदीप्त करनेवाले अदरक, लहसुन, नींबू, पुदीना, हरा धनिया, सोंठ, अजवायन, मेथी, जीरा, हींग, काली मिर्च, पीपरामूल का प्रयोग करें | जों, खीरा, लौकी, गिल्की, पेठा, तोरई, आम, जामुन, पपीता, सूरन सेवनीय हैं | श्रावण मास में दूध व हरी सब्जियाँ न खायें | वर्षा ऋतु में दही पूर्णत: निषिद्ध है | ताजी छाछ में काली मिर्च, सेका, जीरा, धनिया, पुदीना डालकर ले सकते हैं | उपवास और लघु भोजन हितकारी है | रात को देर से भोजन न करें |*
☔ *अहितकर आहार : देर से पचनेवाले, भारी, तले, तीखे पदार्थ न लें | जलेबी , बिस्कुट, डबलरोटी आदि मैदे की चीजे , बेकरी की चीजे, उड़द, अंकुरित अनाज, ठंडे पेय पदार्थ व आइस्क्रीम के सेवन से बचे | वर्षा ऋतु में दही पूर्णतः निषिध्द है | श्रावण मास में दूध व हरी सब्जियाँ वर्जित हैं |*
☔ *हितकर विहार : आश्रमनिर्मित धूप, हवन से वातावरण को शुद्ध व गौ-सेवा फिनायल या गोमूत्र से घर को साफ करें | तुलसी के पौधे लगायें | उबटन से स्नान, तेल की मालिश , हल्का व्यायाम, स्वच्छ व हल्के वस्त्र पहनना हितकारी है | वातावरण में नमी और आर्द्रता के कारण उत्पन्न कीटाणुओं से सुरक्षा हेतु आश्रम की धूप व हवन से वातावरण को शुद्ध तथा गौ सेवा फिनायल या गोमुत्र से घर को स्वच्छ रखें | घर के आसपास पानी इकट्ठा न होने दें | मच्छरों से सुरक्षा के लिए घर में गेंदे के पौधों के गमले अथवा गेंदे के फूल रखें और नीम के पत्ते , गोबर के कंड़े व गूगल आदि का धुआँ करें |*
☔ *अपथ्य विहार : बारिश में न भींगें | भींगें गीले कपड़े पहनकर न रखें | रात्रि-जागरण, दिन में शयन, खुले में शयन, अति परिश्रम एवं अति व्यायाम वर्जित है |*
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।
चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता।
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे
कैसा रहेगा यह वर्ष
लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आलस्य भरा रहने वाला है। आलस्य के कारण आपके कुछ काम आपके लिए समस्या बन सकते हैं। साझेदारी में काम करने से आपको कोई बड़ा नुकसान हो सकता है और आपकी कोई महत्वपूर्ण जानकारी भी लीक हो सकती है। आपको कुछ महत्वपूर्ण चर्चाओं में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। भाई बंधुओ से आपकी नजदीकियां बढ़ेंगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे। संतान से आप किसी किए हुए वादे को पूरा करेंगे, लेकिन वरिष्ठ सदस्यों से आप बेवजह किसी बात को लेकर बहसबाजी में ना पड़े।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा और आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपका धन खर्च बढ़ सकता है। बिजनेस के कामों में यदि आप किसी से धन उधार लेना चाहते हैं, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा और आप अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं। जीवनसाथी के करियर को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो उन्हें किसी अच्छी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आप अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा, क्योंकि आप किसी नये बिजनेस को करने की योजना बनाएंगे और रचनात्मक कार्यों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आप किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। महत्वपूर्ण विषयों को आज गति मिलेगी और जीवन स्तर में सुधार आएगा। बिजनेस कर रहे लोगों को अपने बिजनेस में कोई बदलाव करने से बचना होगा और आपको लाभ के अवसरों को पहचानकर उन पर अमल करना होगा, तभी आप अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने करीबियों का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे, लेकिन यदि आपका कोई काम लंबे समय से रुका हुआ है, तो आपको उसकी सुधबुध लेनी होगी और आप इधर-उधर के कामों पर ध्यान ना दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके कुछ विरोधी आपके कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे और आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोगों इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है और व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। आपको किसी काम को करने से पहले उसकी जांच पड़ताल अवश्य करनी होगी और किसी काम के लिए आप बिना सोचे समझे हां ना करें। संतान आपसे किसी वस्तु के फरमाइशें कर सकते हैं, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोग अपने लक्ष्य पर फोकस बना कर रखें, तभी वह किसी मुकाम पर पहुंच सकते हैं। आपको किसी काम के लिए अपने मित्रों से मदद मांगनी पड़ सकती है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके अंदर बना रहेगा। धर्म कर्म के कार्यों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से खुशी होगी और आप अपने पारिवारिक रिश्तों में चल रही अनबन को भी सुधारने में कामयाब रहेंगे। आप सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन आप अपनी भावनाओं पर अंकुश बनाए रखें और किसी से आज कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज के दिन आपकी आध्यात्मिक विषयों में पूरी रुचि बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में आपको तरक्की मिलने से आज खुशी होगी, लेकिन आप अपनी परिस्थितियों पर नियंत्रण बनाएं रखें। आप किसी मनोरंजन की यात्रा पर जा सकते हैं। आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। यदि आप आज किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालेंगे, तो उसमें आपको अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा, लेकिन आप अपने लक्ष्य पर सूझबूझ से आगे बढ़े और किसी से धन उधार लेने से बचें।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में कमजोर रहने वाला है। धर्म-कर्म के कार्यों पर आप पूरा ध्यान देंगे और अपने कामों के लिए आप सूची बनाएंगे, तभी आप उन्हें समय से पूरा करेंगे। संतान को संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे, लेकिन आपका घर परिवार में यदि सदस्यों में कोई वाद विवाद हो, तो आप उसे सुलझाएं उसमें दोनों पक्षों की सुनकर ही कोई निर्णय लें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपके पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है, जिसे लेकर आप परेशान रहेंगे। आपका कोई जल्दबाजी में लिया गया निर्णय आपके लिए आज तनाव लेकर आ सकता है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन दांपत्य जीवन में मधुरता लेकर आएगा। अपनों के साथ प्रेम और स्नेह बना रहेगा। किसी सामूहिक कार्य में आपकी पूरी रुचि रहेगी। परिवार में सुविधा बढ़ेंगी और सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप आगे बढ़ेंगे।करियर को लेकर परेशान चल रहे लोगों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी नेतृत्व क्षमता बेहतर रहेगी। आपकी किसी संपत्ति की खरीदारी का सपना पूरा होगा। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को अभी कुछ समय और परेशान होना होगा, उसके बाद ही राहत मिलती दिख रही है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाएं रखना होगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको कुछ महत्वपूर्ण मामलों में धैर्य दिखाकर आगे बढ़ना होगा। नौकरीपेशा लोग कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन आप जोखिम लेने से बचें। लेनदेन के मामले में आप सावधानी बरतें। आपको कुछ अपरिचित लोगों के बहकावे में नहीं आना है और यदि आपने किसी को धन उधार दिया, तो वह आज आपको वापस मिल सकता है। बैंकिंग क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को आज प्रमोशन मिल सकता है, लेकिन आप कुछ बचत की योजनाओं पर भी पूरा ध्यान लगाएंगे।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ नए संपर्कों से लाभ लेकर आने वाला है और आपके परिवार में परस्पर स्नेह बना रहेगा। आपको किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा, लेकिन आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी आस्था बढे़गी। लेनदेन से संबंधित मामलों में आप सावधानी बरतें और आप अपने लक्ष्यों पर पूरा फोकस बनाए रखें। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। किसी नए काम की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके अंदर भाईचारे की भावना बनी रहेगी। आपकी आय में वृद्धि होगी, लेकिन आपके खर्च भी बेतहाशा बढ़ेंगे। अधिकारियों से बातचीत करते समय आप तालमेल बनाए रखें। घर परिवार के आवश्यक कार्यों को आज गति मिलेगी और आप किसी से बहसबाजी में ना पड़े। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे और आप अपनी सुख सुविधाओं के कुछ वस्तुओं की खरीदारी की भी योजना बना सकते हैं।