Select Date:

20 दिसम्बर 2023

Updated on 20-12-2023 09:14 AM
दिन - बुधवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2080*
*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - हेमंत*
*⛅मास - मार्गशीर्ष*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - अष्टमी दोपहर 11:14 तक तत्पश्चात नवमी*
*⛅नक्षत्र - उत्तराभाद्रपद रात्रि 10:58 तक तत्पश्चात रेवती*
*⛅योग - व्यतिपात शाम 03:57 तक तत्पश्चात वरियान*
*⛅राहु काल - दोपहर 12:37 से 01:58 तक*
*⛅सूर्योदय - 07:15*
*⛅सूर्यास्त - 05:59*
*⛅दिशा शूल - उत्तर*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:29 से 06:22 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:11 से 01:04 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण - बुधवार अष्टमी, व्यतिपात योग*
*⛅विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है । नवमी को लौकी खाना त्याज्य है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🌹बुधवारी अष्टमी : 20 दिसम्बर 2023🌹*

*🌹पुण्यकाल : सूर्योदय से दोपहर  11:14 तक ।*

*🌹बुधवारी अष्टमी को किये गए जप, तप, मौन, दान व ध्यान 10 लाख गुना फलदायी होता है ।*
  

*🌹मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि  सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं । इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है ।*

*(शिव पुराण, विद्यश्वर संहिताः अध्याय 10)*

*🔹व्यतिपात योग - 19/20 दिसम्बर 2023🔹*

*🔸समय अवधि : 19 दिसम्बर शाम 06:38 से 20 दिसम्बर शाम 03:57 तक*

*🔸व्यतिपात योग में किया हुआ जप, तप, मौन, दान व ध्यान का फल 1 लाख गुना होता है । - वराह पुराण*

*🌹श्रीमद्भगवद्गीता जयंती : 22 दिसम्बर 2023🌹*

*🔸अपनी संस्कृति में श्रीमद भगवदगीता जी और तुलसी जी का बड़ा महत्व है । विश्व मानव इनका अधिक से अधिक लाभ ले ।*

*🔹कैसे मनाएं गीता जयंती ?🔹*

*👉 १) गीता जयंती निमित्त संकीर्तन यात्रा का आयोजन कर गीता के महत्त्व एवं ज्ञान का प्रचार-प्रसार करें ।*
*👉 २) विद्यालयों-महावबिद्यालयों में 'श्रीमद्भगवद्गीता' को पाठ्यक्रम में जोडकर विद्यार्थियों को लाभान्वित करने हेतु माननीय भारत सरकार के नाम से जिलाधिकारी को ज्ञापन दें ।*
*👉 ३) गीता-जयंती के पावन अवसर पर स्कूलों के विद्यार्थियों में गीता-श्लोक स्मरण एवं लेखन प्रतियोगिताएँ आयोजित करवायी जा सकती हैं ।*

*👉 ४) श्रीमद भगवद गीता को ऊँचे आसन पर स्थापित कर पुष्प, धुप, दीप आदि से पूजन कर आरती करें ।*
*👉 ५) गीता महात्म्य पढ़ने के बाद गीता के अध्याय का पाठ करें ।*
*👉६) प्रतिदिन कम-से-कम एक श्लोक पढ़ने का संकल्प अवश्य करें तथा करायें ।*
*👉 ७) गीताजी की आरती करें ।*
*👉 इस प्रकार श्री गीता जयंती मनायें तथा श्री गीताजी का प्रचार-प्रसार बढ़ाये ।*

*👉 विद्यालय, मंदिर, सोसाइटीयों तथा सार्वजनिक स्थानों पर भी अवश्य मनाएं और इस अभियान में जुड़े ।*

*🔸शरीर को हृष्ट-पुष्ट करनेवाला प्रयोग🔸*

*🔹लाभ : यह प्रयोग शरीर को बलवान, सुडौल व हृष्ट-पुष्ट करता है । इससे रक्त एवं वीर्य की वृद्धि होती है तथा कब्ज दूर होता है, साथ ही यह कांति एवं सौंदर्य को भी बढ़ाता है ।*

*🔸विधि : रात में १ बादाम, २ खजूर, २ अंजीर पानी में भिगोकर रख दें । सुबह बादाम का छिलका निकाल के पत्थर पर चंदन की तरह घिसें । खजूर की गुठली अलग कर दें तथा अंजीर के टुकड़े कर लें । दूध में २ काली मिर्च डाल के उबाल लें । दूध गुनगुना रहने पर उसमें घिसा हुआ बादाम और १ चम्मच घी मिला लें । खजूर तथा अंजीर का १-१ टुकड़ा खूब चबा-चबाकर खाते हुए ऊपर से १-१ घूँट दूध पीते जायें*


*श्री सृष्टि सर्व कल्याण संस्थान*
ज्योतिषाचार्य पं मनोज दीक्षित

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
 11 November 2024
वारः सोमवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: दशमी शाम 6 बजकर 46 मिनट तक तत्पश्चात एकादशी रहेगी.चंद्र राशि : कुंभ राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र : शतभिषा सुबह 9 बजकर 39 मिनट तक तत्पश्चात…
 10 November 2024
वारः रविवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946, माह/पक्ष : कार्तिक मास – शुक्ल पक्ष, तिथि : नवमी तिथि रात 9 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात दशमी तिथि रहेगी. चंद्र राशि…
Advertisement