Select Date:

15 मार्च 2024

Updated on 15-03-2024 10:29 AM

वारः शुक्रवार, विक्रम संवतः 2080m शक संवतः1945m, सूर्योदयः प्रातः 6:33 सूर्यास्तः सायं 6:24 राहूकालः प्रातः 10:59 मिनट से 12:28 मिनट तक I

माह/पक्ष: फाल्गुन मास – शुक्ल पक्ष तिथि: षष्ठी रात्रि 10:09 मिनट तक तत्पश्चात सप्तमी रहेगीI

चंद्र राशिः वृष राशि रहेगी, चंद्र नक्षत्र : कृतिका नक्षत्र सायं 4:07 मिनट तक तत्पश्चात रोहिणी नक्षत्र रहेगा,योगः विश्कुंभ योग सायं 7:44 मिनट तक तत्पश्चात प्रीति योग रहेगा,अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:45 से 12:30 दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं है I

तीज त्योहारः कोई नहीं हैI भद्राः कोई नहीं है I पंचकः नहीं है I

आज का दिशाशूल :-

शुक्रवार को पश्चिम दिशा में दिशाशूल रहेगा जिसमें यात्रा वर्जित रहती है यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो थोड़ा अदरक खाकर चौघड़िया मुहूर्त में यात्रा प्रारंभ करें I

आज दिन के चौघड़िया मूहर्त :-

चर चौघड़िया – 6:33 बजे से 8:03 तक . लाभ चौघड़िया- प्रातः 8:03 बजे से 9:31 तक. अमृत चौघड़िया – प्रातः 9:31 बजे से 10:59 तक. शुभ चौघड़िया – दोपहर 1:57 बजे से 3:26 तक .चर चौघड़िया – सायं 4:55 बजे से 6:24 तक I

आज रात्रि के चौघड़िया मूहर्त

लाभ चौघड़िया- रात्रि 9:26 बजे से 10 : 56 तक. शुभ चौघड़िया – रात्रि 12:27 बजे से 1:58 तक . अमृत चौघड़िया – रात्रि 1: 58 बजे से 3:28 तक . चर चौघड़िया – रात्रि 3: 28 बजे से प्रातः 4:59 तक. चौघड़िया मुहूर्त यात्रा के लिए विशेष रूप से एवं अन्य शुभ कार्यों को करने के लिए शुभ एवं श्रेष्ठ माना गया है I


आज का राशिफल


मेष राशि : आज का दिन आपके लिए खर्चो भरा रहने वाला है। आप अपने लिए कुछ महंगे, कपड़े, मोबाइल और लैपटॉप आदि की खरीदारी कर सकते हैं। आप शान शौकत की जिंदगी जिएंगे, लेकिन इसके लिए आपको अपनी आय को बढ़ाने के प्रयासों में भी तेजी लानी होगी। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा और कार्यक्षेत्र में आपको किसी बदलाव को करना नुकसान देगा, इसलिए आपको सावधान रहना होगा। परिवार में किसी सदस्य को कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।


वृष राशि - आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपको प्रमोशन मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ किसी कोर्स में भी दाखिला ले सकते हैं। आपको अपने किसी मित्र से अपने मन में चल रही उलझनों को लेकर बातचीत करनी होगी, तभी आपको उनका समाधान मिल सकेगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को भी कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा।


मिथुन राशि - आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार में मधुरता बनाए रखने के लिए रहेगा, तभी आप लोगों से काम आसानी से निकाल पाएंगे। राजनीति में कार्यरत लोगों के जन समर्थन में इजाफा होगा और उन्हें किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। आपको अपने आस पड़ोस में हो रहे वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोग दिल खोलकर निवेश करें, क्योंकि इससे उन्हें भविष्य में अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आपको अपने बढ़ते खर्चों पर लगाम लगानी होगी।


कर्क राशि - आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है, क्योंकि जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई अच्छा ऑफर आ सकता है। परिवार में चल रही कलह आज दूर होगी और सभी सदस्य एकजुट नजर आएंगे। आपको किसी काम में आ रही समस्याओं को लेकर अपने पिताजी से बातचीत करनी होगी। आप मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपका कोई शत्रु आपसे ईष्या कर सकते हैं, इसलिए आप अपनी कोई आवश्यक जानकारी इधर-उधर शेयर ना करें।


सिंह राशि - आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपका किसी जमीन-जायदाद से जुड़ा मुद्दा सुलझ सकता है। माताजी से किसी किए हुए वादे को आप पूरा करेंगे, लेकिन आपको अपने परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती हैं। आप किसी सरकारी योजना में धन लगा सकते हैं। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने की संभावना बनती दिख रही है।


कन्या राशि: आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने कामों को लेकर प्राथमिकता देनी होगी, तभी वह समय से पूरे हो सकेंगे। जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, वह अपने साथी पर पूरा निर्भर रहेंगे और आप अपने कामों की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं देंगे। कार्यक्षेत्र में लोगों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आप अपने घर को रिनोवेट करने पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे, लेकिन आपको अपने करियर को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है। आपकी ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिसमें आप कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें।


तुला राशिः आज का दिन आपके लिए दिनचर्या में किसी बदलाव को करने के लिए रहेगा। आप अपने दिनचर्या में योग और व्यायाम को अपनाकर शारीरिक कष्टों से दूर रह सकते हैं, लेकिन आपको माता-पिता की सेवा के लिए भी कुछ समय निकालना होगा। पारिवारिक बिजनेस में नुकसान होने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आपके मनमाने व्यवहार के कारण परिवार के सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं। आप किसी को धन देने से बचें, नहीं तो बाद में इससे कोई लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। किसी कानूनी मामले में आप सावधानी बरतें।


वृश्चिक राशिः आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको संतान से किए हुए वादे को पूरा करना होगा। परिवार के सदस्यों की समस्याओं को सुनने के लिए भी आप समय निकालेंगे। आप जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें, नौकरी में यदि बदलाव के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो अभी आपको पुरानी में ही टिके रहना बेहतर रहेगा। आपने यदि किसी बैंक या संस्था से कर्ज लेने का सोचा था, तो आपकी वह इच्छा पूरी हो सकती है। आपका कोई पुराना काम यदि लंबे समय से अटक रहा था, तो वह समय रहते पूरा होगा।


धनु राशिः महत्व के कार्यां में तेजी दिखाएंगे। मित्र संबंधों पर जोर बनाए रखेंगे। परिश्रम से परिणाम पक्ष में बनाए रहेंगे। कामकाजी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। पेशेवर विषयों में स्पष्टता बढ़ाएंगे। नए लोगों पर अत्यधिक भरोसा नहीं करेंगे। कामकाज में कर्मठता बनाए रखेंगे। स्मार्ट वर्किंग बनाए रखें। अनुशासन अनुपालन बढ़ाएं। मौसमी रोग उभर सकते हैं। सेवाक्षेत्र से जुड़े जन अच्छा प्रदर्शन करेंगे। विरोधियों की सक्रियता बढ़ेगी। कार्य व्यापार में रुटीन संवारें। विनम्रता बनाए रहेंगे I


मकर राशिः आज का दिन बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है और आप अपने खर्चों के साथ-साथ बचत के लिए भी कोई प्लान ले सकते हैं। आपको संतान के विवाह की चिंता सता सकती है, जो जातक घर से दूर नौकरी में कार्यरत हैं, वह अपने परिवार के सदस्यों से मिलने आ सकते हैं। पारिवारिक बिजनेस में आपको पिताजी से सलाह करके आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा। आपकी किसी काम के प्रति रुचि जागृति हो सकती है, लेकिन उसमें आप बहुत ही सोच विचारकर धन लगाएं, नहीं तो आपका वह धन फंस सकता है।


कुंभ राशिः आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आप संतान के करियर को लेकर परेशान रहेंगे, जिसके लिए आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह की आवश्यकता होगी। आप जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें, नहीं तो बाद में वह निर्णय गलत साबित हो सकता है। आप किसी नए घर, मकान और दुकान आदि की खरीदारी करने की योजना बना रहे थे, तो आप उसके लिए जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान दें। आपको जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा।


मीन राशिः आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आप यदि किसी काम में हाथ डालेंगे,तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जिसमें आप पुराने गिले शिकवे ना उखाड़ें। आपके जीवनसाथी को यदि कोई शारीरिक कष्ट हो, तो उसे नजरअंदाज ना करें, नहीं तो बाद में वह कोई बड़ी बीमारी बन सकती है। आप बिजनेस के कुछ योजनाओं में अच्छा खासा धन लगाएंगे, जिससे भविष्य में आपको अच्छा लाभ मिलेगा। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोगों को किसी बड़ी डील को फाइनल करने का मौका मिलेगा।




अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
 11 November 2024
वारः सोमवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: दशमी शाम 6 बजकर 46 मिनट तक तत्पश्चात एकादशी रहेगी.चंद्र राशि : कुंभ राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र : शतभिषा सुबह 9 बजकर 39 मिनट तक तत्पश्चात…
 10 November 2024
वारः रविवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946, माह/पक्ष : कार्तिक मास – शुक्ल पक्ष, तिथि : नवमी तिथि रात 9 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात दशमी तिथि रहेगी. चंद्र राशि…
Advertisement