वारः शुक्रवार, विक्रम संवतः 2081, शक संवतः 1946, माह/पक्ष: फाल्गुन मास- शुक्ल पक्ष.
तिथि: पूर्णिमा दोपहर12:24 मिनट तक तत्पश्चात प्रतिपदा रहेगी.
चंद्र राशिः सिंह दोपहर 12:57 मिनट तक तत्पश्चात कन्या राशि रहेगी.
चंद्र नक्षत्र : उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा .
योगः शूल योग दोपहर 1:22 मिनट तक तत्पश्चात गंड योग रहेगा.
अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25.
दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.
सूर्योदयः प्रातः6:34
सूर्यास्त: सायं 6:23
राहूकालः प्रातः 11:00 मिनट से12:28 मिनिट तक .
तीज त्योहार: धुलेंडी ( रंगों की होली).
भद्राः नहीं है.
पंचकः नहीं है.
शुक्रवार को पश्चिम दिशा में दिशाशूल रहेगा ( यात्रा वर्जित रहती है) यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो थोड़ा अदरक खाकर चौघड़िया मुहूर्त में यात्रा प्रारंभ करें .
चौघड़िया मुहूर्त यात्रा के लिए विशेष रूप से एवं अन्य शुभ कार्यों को करने के लिए शुभ एवं श्रेष्ठ माना गया है.