अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11 बजकर 40 मिनट से 12 बजकर 25 मिनट तक रहेगा.
दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं .
सूर्योदयः सुबह 6 बजकर 08 मिनट पर होगा.
सूर्यास्तः शाम 6 बजकर 23 मिनट पर होगा.
राहूकालः सुबह 10:42 मिनट से 12:14 मिनिट तक .
तीज त्योहारः कोई नहीं .
भद्राः नहीं है.
पंचकः नहीं है.
आज का दिशा शूल
शुक्रवार को पश्चिम दिशा में दिशाशूल रहेगा (यात्रा वर्जित रहती है) यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो थोड़ा अदरक खाकर चौघड़िया मुहूर्त में यात्रा प्रारंभ करें .