Select Date:

12 अगस्त 2023

Updated on 12-08-2023 10:09 AM
  *आज का जैन पंचांग*
     -----------
*🌸जैनवीर संवत 2549*
*🌸विक्रम संवत 2079(2080)*
*🌸तारीख:- 12 अगस्त 2023*
*🌸वार : शनिवार*
*🌸मास:-  प्र. श्रावण वद*
*🌸तिथि: (११) अगियारस*
*🌸नक्षत्र*:- आद्रा 

*🌸 चन्द्र राशि*:- मिथुन  ♊ (क छ घ) 
------------
*आज कल्याणक ❌*
-------------
*🛑आज का दिन मध्यम है*

--------------
🦋🦋🦋🦋🦋🦋
 *(पच्चक्खाण का समय*)
      *(अमदावाद)*
*🌅 सूर्योदय* सुबह 06:16
*🍁कामळीका काळ* सुबह  08:40
*🍁नवकारशी*: सुबह 07:04
*🍁पोरिसी :* सुबह 09:30
*🍁साढपोरिसी:* सुबह 11:08
*🍁पुरिमड्ढ* दोपहर 12:45
*🍁अवड्ढ:* दोपहर 03:59
*🍁कामळीका काळ* साम 04:49
*🍁सामकी दो घडी*  साम 06:25
*🌄 सूर्यास्त*:साम 07:13
--------------
*✈️  मुम्बई*
🌞 सूर्योदय : सुबह 06:20
☕नवकारशी : सुबह 07:08
🌚 सूर्यास्त : साम
 07:07
--------------
*🔴 दिल्ही*
🌞 सूर्योदयः सुबह 05:50
☕ नवकारशी: सुबह 06:38
🌚 सूर्यास्त: साम 07:02
--------------
*🍯 चेन्नाई*
🌞 सूर्योदय : सुबह  05:58
☕ नवकारशी: सुबह 06:46
🌚 सूर्यास्त : साम 06:31
--------------
*🔔 कलकत्ता*
🌞सूर्योदय : सुबह  05:14
☕ नवकारशी : सुबह 06:02
🌚सूर्यास्त : साम  06:10
--------------
*🌞 दिनका शुभ  चोघड़ीया🌞*
🔸02🔹शुभः सुबह 07:53 से 09:30
🔸05🔹चलः दोपहर   12:44 से 02:21
🔹06🔸लाभ : दोपहर 02:21 से 03:58
🔸07🔹अमृत: दोपहर 03:58 से 05:35
-------------
 *🌚 रात्रिके शुभ चोघडीया🌚*
🔹01🔸लाभ: साम 07:13 से 08:35
🔹03🔸शुभ : रात 09:58 से 11:21
🔹04🔸अमृत :रात 11:21 से 12:44
🔹05🔸चलः रात 12:44 से 02:07
🔹08🔹लाभः रात 04:53 से 06:16
--------------
*🌞शनिवार दिनकी शुभ होरा🌞*
🔹02🔸गुरू 07:20 से 08:25
🔸05🔹शुक्र 10:35 से 11:39
🔹06🔸बुध 11:39 से 12:44
🔸07🔹चन्द्र 12:44 से 01:49
🔹09🔸गुरू 02:54 से 03:58
🔸12🔹शुक्र 06:08 से 07:13
--------------     *🌚शनिवार रातकी शुभ होरा🌚*
🔸01🔹बुध 07:13 से 08:08
🔹02🔸चन्द्र 08:08 से 09:03
🔸04🔹गुरू 09:58 से 10:54
🔹07🔸शुक्र 12:44 से 01:39
🔸08🔹बुध 01:39
से 02:35
🔹09🔸चन्द्र 02:35 से 03:30
🔸11🔹गुरू 04:25 से 05:20
--------------
*दक्षिणभारतमे प्रचलित राहुकाळ*
गुलिककाळ,एवं यमघंडकाळका
समय,  *शनिवार*
🌑राहुकाळ,09:00 से 10:30 (अशुभ)
🔴गुलिककाळ 06:00 से 07:30 (शुभ)
🌑यमघंडकाळ,13:30 से 15:00 (अशुभ)
--------------
*(प्रतिष्ठा शान्तिस्नात्र आदि के लिए कुंभस्थापना के दिन )*👇🏿
*🍯कुम्भ कळशचक्र*,
तारीख,08-08-2023 ना 25:33 ,से
तारीख, 15-08-2023 ना  14:00. तक
*🍯कुम्भ कळशचक्र*,
तारीख,22-08-2023 ना 06:33 ,से
तारीख, 29-08-2023 ना  23:51. तक
*🍯कुम्भ कळशचक्र*,
तारीख,07-09-2023 ना 10:26 ,से
तारीख, 14-09-2023 ना  28:55. तक
*🍯कुम्भ कळशचक्र*,
तारीख,20-09-2023 ना 15:00 ,से
तारीख, 28-09-2023 ना  25:50. तक
--------------

 1⃣ 2️⃣❣️0️⃣8⃣❣️ 2️⃣0️⃣2️⃣3⃣
🐍🐍सावत्थी तीर्थ क्षेत्रपालाय नमः🐍🐍
💜ॐ ह्रीँ  नम:  
💙ॐ पद्मे नम:
💚"तस्मै श्री जिनगुरूवै नमः"
💛卐 क्षि प ॐ स्वा हा 卐 
🧡卐 हा स्वा ॐ प क्षि 卐
❤️卐 गं गौतम गणधराय नमः 卐
❤*संभावित राशिफल 

🕉卐0⃣ 1⃣ⒿⒾⓃ 🐑मेष :~ अ, ल, इ👉:  आर्थिक मामलों और लेन-देन के मुद्दों में सचेत रहने की सलाह देते हैं। विवाद से बचे अन्यथा परिवार के सदस्यों के साथ कलह के अवसर आएंगे। खाने-पीने में सावधानी रखें वरना आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है.। आज समय से भोजन भी नहीं मिलेगा। व्यर्थ में खर्च हो सकता है। घर में तथा अपने कार्यक्षेत्र में समझौते से भरा रवैया अपनाना आपके लिए लाभदायक साबित होगा ।

🕉卐0⃣2⃣ⒿⒾⓃ🐂वृषभ :~ ब, व, उ: शारीरिक और मानसिक रुप से आज आप काफी स्वस्थय रहेगें तथा पूरा वक्त ताजगी का अनुभव करेंगे। आप अपनी कलात्मकता और सृजनात्मकता का उपयोग कर पाएंगें। आर्थिक मामलों में योजना बना सकेगें और धन लाभ होने की भी संभावना है। परिवार के साथ आपका समय आनंदपूर्ण बीतेगा। आज नए कपड़े व गहने खरीद सकते हैं तथा आमोद प्रमोद में आपका दिन बीतेगा। 

🕉*卐0⃣3⃣ ⒿⒾⓃ💑मिथुन :~  क, छ, 👉: आपकी बातचीत से कोई गलतफहमी न हो, उसका ध्यान रखें। आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है और विशेषकर आंखों में तकलीफ हो सकती है इसका पूरा ध्यान रखें। आज आपके खर्च का दिन है। मानसिक चिंता बनी रहेगी। किसी भी प्रकार के अकस्मात से बचें। ईश्वर की भक्ति और आध्यात्मिक बातों में रुचि लेने से मन को कुछ शांति मिलेगी।

🕉卐0⃣4⃣ ⒿⒾⓃ🦀कर्क :~ ड, ह👉: व्नौकरी और व्यवसाय में अनुकूल परिस्थितियाँ होगीं। धन लाभ होने की संभावना है। मित्रो, विशेष कर स्त्री मित्रों से लाभ होगा। दोस्तों के साथ प्रवास तथा पर्यटन पर जा सकते हैं। अपने प्रिय व्यक्ति के साथ अच्छा समय बिताएंगें। आर्थिक योजनाएं सफलतापूर्वक पूरे होंगे।  

🕉卐0⃣5⃣ ⒿⒾⓃ🦁सिंह :~ म, ट👉:  आप अपने दृढ़ आत्मविश्वास और मनोबल से सभी कार्य को सफलतापूर्वक पूरा कर सकेंगे। व्यवसाय के क्षेत्र में आपकी बौद्धिक प्रतिभा दिखेगी। नौकरी में पदोन्नति के योग बन सकते हैं। उच्च पदाधिकारियों को आप अपने काम से प्रभावित कर सकेंगे। पिता की तरफ से लाभ होगा। सम्पति तथा वाहन सम्बंधी कार्य अत्यंत सरलतापूर्वक पूरा कर सकेंगे। सरकारी कामकाज में सफलता मिलेगी। 

🕉卐0⃣6⃣ ⒿⒾⓃ👸🏼कन्या :~ प, ठ, ण👉 : आज का दिन आनंददायक बीतेगा। आर्थिक लाभ होगा तथा विदेश में रहनेवाले सगे- सम्बंधियों के समाचार मिलेगें जिससे आप काफी प्रसन्न रहेगें । धार्मिक कार्य या धार्मिक यात्रा के पीछे खर्च करेगें। भाई- बहनों से लाभ होने की संभावना है। विदेश जाने के इच्छुक लोगों को विदेश जाने के लिए अनुकूल अवसर मिलेगें।

🕉卐0⃣7⃣ ⒿⒾⓃ⚖तुला :~ र, त👉 : अपनी वाणी और व्यवहार को नियंत्रण में रखें अन्यथा गलतफहमी हो सकती है जिससे आपको नुकसान हो सकता है। दोस्त के रुप में छिपे हुए आपके शत्रुओं से सावधान रहें। स्वास्थ का पूरा ख्याल रखें। गूढ़ विद्या की ओर आपका आकर्षण बढ़ेगा, साधना सिद्धि के लिए आज का दिन अच्छा है। काफी कोशिश के बाद आप अपनी मानसिक शांति को प्राप्त कर पाएंगें।

🕉卐0⃣8⃣ ⒿⒾⓃ🦂वृश्चिक :~ न, य👉:  अपने दैनिक कार्यों से मुक्त होकर अपने लिए थोड़ा समय निकाल सकेंगे। मित्रों के बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा और प्रवास पर जा सकते हैं। उत्तम भोजन मिलेगा और नए वस्त्राभूषण प्राप्त होगें जिससे आप काफी प्रसन्न रहेगें । व्यापार और भागीदारी में लाभ होगा। सार्वजनिक क्षेत्र में मान- सम्मान बढ़ेगा।  

🕉卐0⃣9⃣ ⒿⒾⓃ🏹धनु :~ भ, ध,फ👉 :  आज का दिन शुभ साबित होगा। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। यश कीर्ति तथा आनंद की प्राप्ति होगी। कुटुंबीजनों के साथ आनंद में समय व्यतीत होगा। प्रतिस्पर्धियों और शत्रुओं पर विजय मिलेगी। कार्यालाय में सहकर्मियों का आपके अधीनस्थ व्यक्तियों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। स्त्री मित्रों के साथ मुलाकात होगी। अधूरे कार्य पूरे होंगे। आर्थिक लाभ की संभावना है।

🕉卐1⃣0⃣ ⒿⒾⓃ🐏मकर :~ ख, ज👉* : आप कोई भी ठोस निर्णय नहीं ले पाएंगे जिससे तनावमुक्त रहेगें। आज आप कोई भी महत्त्वपूर्ण निर्णय न लें। भाग्य आज आपके साथ नहीं रहेगा जिससे आपको काफी निराशा का अनुभव होगा। संतान के विषय में चिंतित रहेंगें। घर में बुजुर्गों की तबीयत खराब हो सकती है। शारीरिक रुप से अस्वथ्यता का अनुभव करेगें। प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद- विवाद में न उतरना हितकर है।

🕉卐1⃣1⃣ⒿⒾⓃ⚱कुंभ :~ ग, स, श, ष👉 : अत्यधिक संवेदनशील होने के कारण आज आप मानसिक बेचैनी और अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। इस कारण जिद्दीपन आएगा। सार्वजनिक रूप में मानहानि न हो, इसका ध्यान रखें। स्थावर संपत्ति तथा वाहन आदि के दस्तावेज करने में सावधानी रखें। सौंदर्य प्रसाधन, वस्त्र और आभूषणों की खरीदारी में महिलाएं खर्च करेगीं। विद्यार्थियों को पढ़ाई में सफलता मिलेगी।

🕉卐1⃣2⃣ⒿⒾⓃ🐠मीन :~ द, च👉:  विचारों में दृढ़ता रहेगी, कार्य अच्छी तरह से पूरे होंगे। सृजनात्मक और कलात्मक शक्ति में वृद्धि होगी। दोस्तों या परिवारजनों के साथ किसी प्रवास पर जा सकते हैं। भाई- बहनों से लाभ होगा। कार्य की सफलता आपके मन को आनंदित करेगी। सार्वजनिक जीवन में मान- सम्मान मिलेगा। अपने प्रतिस्पर्धियों को परास्त कर सकेंगे।  


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
 11 November 2024
वारः सोमवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: दशमी शाम 6 बजकर 46 मिनट तक तत्पश्चात एकादशी रहेगी.चंद्र राशि : कुंभ राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र : शतभिषा सुबह 9 बजकर 39 मिनट तक तत्पश्चात…
 10 November 2024
वारः रविवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946, माह/पक्ष : कार्तिक मास – शुक्ल पक्ष, तिथि : नवमी तिथि रात 9 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात दशमी तिथि रहेगी. चंद्र राशि…
Advertisement