दिन - बुधवार, संवत---पिङ्गला, विक्रम संवत 2081, माह-मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष, पर्व -श्री गणेश जी के निमित्त व्रत, तिथि- तृतीया 01:11pm तक फिर चतुर्थी ,सूर्योदय-06:54am,सूर्यास्त-05:26pm,नक्षत्र-- पूर्वाषाढ़ा 05:23 pm तक फिर उत्तराषाढा,चन्द्र राशि - धनु,सूर्य राशि- वृश्चिक,करण-गरज 01:11 pm तक फिर वणिज,योग- गण्ड 02 pm तक तत्पश्चात वृद्धि I
शुभ मुहूर्त :
अभिजीत-नहीं है।
विजय मुहूर्त-02:22pm से 03:25pm तक.
गोधुली मुहूर्त--06:21pm से 07:24pm.
ब्रम्ह मुहूर्त-4:06m से 05:07am तक.
अमृत काल-06:09am से 07:42am तक.
निशीथ काल मुहूर्त-रात्रि 11:43से 12:23तक रात.
संध्या पूजन-06:21 pm से 07:06pm तक.
अशुभ मुहूर्त--राहुकाल--दोपहर 12 बजे से 01:30 बजे तक I
दिशा शूल- पश्चिम दिशा। इस दिशा में यात्रा से बचें। दिशाशूल के दिन उस दिशा की यात्रा करने से बचते हैं, यदि आवश्यक है तो एक दिन पहले प्रस्थान निकालकर फिर उसको लेकर यात्रा करें।
वारः सोमवार, विक्रम संवतः 2082, शक संवतः 1947, माह/पक्ष: वैशाख मास – कृष्ण पक्ष, तिथि: प्रतिपदा सुबह 8 बजकर 24 मिनट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी. चंद्र राशि: तुला राशि रहेगी . चंद्र नक्षत्र: स्वाती रात 12 बजकर 13 मिनट तक तत्पश्चात विशाखा नक्षत्र…
वारः रविवार, विक्रम संवतः 2082 , शक संवतः 1947, माह/पक्ष: वैशाख मास- कृष्ण पक्ष. तिथि: प्रतिपदा तिथि रहेगी. चंद्र राशि: कन्या राशि सुबह 7 बजकर 39 मिनट तक तत्पश्चात तुला राशि रहेगी. चंद्र नक्षत्र:…