🌤️ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार श्रावण)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण*
🌤️ *तिथि - द्वितीया रात्रि 11:50 तक तत्पश्चात तृतीया*
🌤️ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद दोपहर 02:56 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*
🌤️ *योग - धृति दोपहर 01:10 तक तत्पश्चात शूल*
🌤️ *राहुकाल - सुबह 11:04 से दोपहर 12:39 तक*
🌞 *सूर्योदय-06:23*
🌤️ *सूर्यास्त- 18:54*
👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण -
💥 *विशेष- द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌷 *कजरी तीज* 🌷
🙏🏻 *भाद्रपद मास के तीसरे दिन यानी भाद्रपद कृष्ण तृतीया तिथि (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार श्रावण मास तृतीया तिथि) इस बार (02 सितम्बर, शनिवार) विशेष फलदायी होती है, क्योंकि यह तिथि माता पार्वती को समर्पित है। इस दिन भगवान शंकर तथा माता पार्वती के मंदिर में जाकर उन्हें भोग लगाने तथा विधि-विधान पूर्वक पूजा करने से सभी सुखों की प्राप्ति होती है। इस दिन कजरी तीज का उत्सव भी मनाया जाता है। कजरी तीज को सतवा तीज भी कहते हैं। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को फूल-पत्तों से सजे झूले में झुलाया जाता है। चारों तरफ लोक गीतों की गूंज सुनाई देती है।*
🙏🏻 *कई जगह झूले बांधे जाते हैं और मेले लगाए जाते हैं। नवविवाहिताएं जब विवाह के बाद पहली बार पिता के घर आती हैं तो तीन बातों के तजने (त्यागने) का प्रण लेती है- पति से छल कपट, झूठ और दुर्व्यवहार और दूसरे की निंदा। मान्यता है कि विरहाग्नि में तप कर गौरी इसी दिन शिव से मिली थी। इस दिन पार्वती की सवारी निकालने की भी परम्परा है। व्रत में 16 सूत का धागा बना कर उसमें 16 गांठ लगा कर उसके बीच मिट्टी से गौरी की प्रतिमा बना कर स्थापित की जाती है तथा विधि-विधान से पूजा की जाती है।*
🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷
👉 *03 सितम्बर 2023 रविवार को संकष्ट चतुर्थी है (चन्द्रोदय रात्रि 09:22)*
🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महिने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*
🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*
🌷 *ॐ सोमाय नमः ।**
🌷 *चतुर्थी तिथि विशेष* 🌷
🙏🏻 *चतुर्थी तिथि के स्वामी भगवान गणेशजी हैं।*
📆 *हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।*
🙏🏻 *पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।*
🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥*
➡ *“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।
पंचक प्रारंभ : बुधवार, 30 अगस्त 2023 पूर्वाह्न 10:19 बजे
पंचक समाप्त: रविवार, 03 सितंबर 2023 पूर्वाह्न 10:38 बजे
पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 26 सितंबर 2023 अपराह्न 08:28 बजे
पंचक समाप्त : शनिवार, 30 सितंबर 2023 को रात 09:08 बजे
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।
आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं।
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम
कैसा रहेगा यह वर्ष
पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी
आज़ का राशिफल
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बिजनेस के मामले में अच्छा रहने वाला है। आप बिजनेस में यदि किसी को साझेदारी बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको अच्छा पार्टनर मिल सकता है। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नये मेहमान की दस्तक हो सकती है। आप संतान के मन में चल रही बातों को जानने की कोशिश करें, नहीं तो वह अकेले ही सोच सोचकर परेशान होते रहेंगे। आपको भाई बहनों का पूरा साथ मिलेगा। आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए एक के बाद एक नई खुशखबरी लेकर आने वाला है। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा और आपको किसी संपत्ति को खरीदना अच्छा रहेगा, लेकिन आप विरोधियों से सावधानी बरतें, नहीं तो विरोधी आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और यदि आपने अपने जरूरी कामों को कल पर टाला, तो वह आपके लिए समस्या बन सकते हैं। परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई से मन भटक सकता है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशियों के नए-नए रास्ते खोलेगा, क्योंकि संतान के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह दूर होगी और प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के प्रेम में डूबे नजर आएंगे और वह उन्हें लॉंग ड्राइव पर लेकर जा सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन आप कार्यक्षेत्र में किसी से अपने मन की बात शेयर ना करें, नहीं तो वह बाद में उसका फायदा उठा सकते हैं।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपका यदि कोई काम लंबे समय से अटक रहा था, तो उसके पूरा होने से आपका आत्मविश्वास और बढ़ेगा। आपको किसी नई योजना की सूचना मिल सकती है, जिसमें आप दिल खोलकर निवेश करेंगे। आपको अपनी किसी गलती को लेकर पछतावा होगा, लेकिन विधार्थियों का आज पढ़ाई लिखाई से मन भटक सकता है। आपको जीवनसाथी की ओर से कोई उपहार प्राप्त हो सकता है। लोग आज आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेषकर दिखाने के लिए रहेगा। दिन का काफी समय आप कार्यक्षेत्र में कुछ कर दिखाने में लगाएंगे, लेकिन आपको भाई बहनों का पूरा साथ मिलेगा। आपको किसी मन की इच्छा के पूर्ति होने से आपको खुशी होगी। यदि आपका कोई काम लटक रहा है, तो उसे समय रहते पूरा करें। आपके घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं, जिससे परिवार के सदस्यों में खुशियां बनी रहेगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी दिन अच्छा रहेगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा, जो लोग नौकरी में कार्यरत है, उन्हें अपने कामों पर पूरा फोकस करना होगा, नहीं तो विरोधी उनके काम से ध्यान हटा सकते हैं और जल्दबाजी में आप कोई काम ना करें, नहीं तो इससे आपको नुकसान होगा। परिवार में लोगों को आपका कोई बात बुरी लग सकती है, इसलिए बहुत ही तोल मोल कर बोले। आप यदि किसी से कोई धन संबंधित मदद मांगने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अत्यधिक मेहनत भर रहेगा। आपको मेहनत के अनुसार फल मिलेगा, लेकिन परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे और माता जी से किसी किये हुए वादे को आपको पूरा करना होगा। आपको अच्छा लाभ मिलने से आपको प्रसन्नता होगी, लेकिन आपकी आज धार्मिक कार्यों के प्रति रुचि बढी देख परिवार के सदस्यों को खुशी होगी। आप किसी के कहने में आकर कोई बड़ा निवेश न करें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। अविवाहित जातकों के लिए बेहतर अवसर आ सकते हैं।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपको किसी संपत्ति संबंधित मामले में चुप रहना बेहतर रहेगा और वरिष्ठ सदस्यों से आप परिवार में चल रही कुछ समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपके व्यवसाय में यदि कोई डील फाइनल होने वाली थी, तो वह होते-होते रुक सकती है, जिससे आपको समस्या होगी और प्रेम जीवन जी रहे लोगों में किसी बात को लेकर बेवजह तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आप अपने माता-पिता से अपने मन की किसी बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपका कोई पुराना मित्र आपके लिए कोई खुशखबरी लेकर आ सकता है और यदि आप अपनी धन संबंधित समस्याओं को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उनसे भी आपको छुटकारा मिलेगा। आप अपने दैनिक खर्चों में वृद्धि कर सकते हैं, जिससे बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन लेनदेन से संबंधित किसी मामले में आपको सावधानी बरतनी होगी और किसी अजनबी की बातों में ना आए।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा। आपको अपने किसी पुराने मित्र से मिलकर खुशी होगी और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई से मन भटकने के कारण वह परेशान रहेंगे। आपको संतान से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। आपको कोई डिसीजन समय पर न लेने के कारण आपको पछतावा होगा, लेकिन किसी कानूनी मामले में आपको सावधानी बरतनी होगी।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आप यदि सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत है, तो वहां बहुत ही सावधानी से कार्य करें, नहीं तो आपके विरोधी आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं, जो लोग नौकरी में कार्यरत है, उन्हे प्रमोशन मिल सकता है, जिससे उनके मान सम्मान में वृद्धि होगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और आपको जीवनसाथी की ओर से कोई उपहार प्राप्त हो सकता है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आपको अपने व्यापार में मन मुताबिक लाभ न मिलने के कारण परेशान रहेंगे, लेकिन संतान के करियर को लेकर यदि आपको कोई समस्या थी, तो आपकी वह चिंता दूर होगी, लेकिन आप किसी को भी बिना मांगे सलाह देने से बचें और आप अपने घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा। आपको किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने से अच्छा लाभ मिल सकता है, लेकिन आप अपने विरोधियों से सावधान रहें