भरतपुर,भीम सिंह राजपूत!राहुल उवार ने उवार सोगर के बड़े बुजुर्ग एवं युवा साथियों से ज्यादा संख्या में चलने का अहान किया । ग्राम पंचायत उवार सोगर के बड़े बुजुर्ग एवं युवाऔ ने सुग्रीव बाबा के मंदिर पर पंचायत का आयोजन हुआ जिसमें उवार सोगर के बड़े बुजुर्ग युवाओं ने काफी संख्या में एकत्रित हुए,जिसमें परमवीर वकील और राहुल उवार ने उवार सोगर की युवा शक्ति के साथ मिलकर गांव के हर एक घर-घर से व्यक्ति को पंचायत में आमंत्रित किया। पंचायत मे सभी वक्ताओं के द्वारा अपनी-अपनी बात रखी, जिसमें पंचायत के द्वारा अपने गांव को डीग में जोड़ने पर विरोध किया।
पंचायत ने उवार सोगर से 11 सदस्यों कि टीम वनाई
राहुल उवार ने मीडिया के माध्यम से कहा कि आज हमारे वडे बुजुर्ग अपना काम छोड़कर इस पंचायत में पधारे और सभी युवा शक्ति अपने महत्वपूर्ण समय में से अपने गांव अपने क्षेत्र अपने जिले अपने कर्तव्य को निभाते हुए इतनी भारी संख्या में पहुंचे पहले तो सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।
राहुल उवार ने कहा कि पार्टी जात पात से अलग हटकर हमें अपना क्षेत्र बचाना है और हमें अपने जिला भरतपुर में ही रहना है इसके लिए सब कुछ न्यौछावर क्यों ना करना पड़े हम सबको एकता का परचम लहराना है
राहुल उवार ने कहा कि अपने आगे आने वाली पीढ़ी को अगर सुरक्षित देखना चाहते हो तो आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में बुधवार को 10:00 कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर अपनी एकता दिखाएं।
राहुल उवार ने बताया कि इस पंचायत में निहाल सिंह श्याम सिंह जगीना कुसुम सरपंच रारहे नारायण सिंह नेता जलसिंह उवार जगदीश ठेकेदार पहलाद उवार राहुल उवार परमवीर वकील अशोक उवार योगी सोगर तेजवीर सोगर हेमन्त सोगर मनोज सोगर भीमसेन संजू सोगर नागे सोगर आदि लोगों ने अपनी बात रखी और। और सभी ने पूर्ण रूप से समर्थन देकर अपने आगे के प्रदर्शन को आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए क्रियाशील हुए l इस पंचायत में निम्न उवार सोगर कि सरदारी मोजूद रही विजय सिंह गोविंद.हीरू .युवराज•राजकुमार पहलवान•योगेन्द्र सोगर .दरयाव•टाइगर सोगर शामिल हुए।
जयपुर, भारत – मीडिया टेक्नोलॉजी, इंफोटेनमेंट और डिजिटल पीआर में अग्रणी कंपनी, सांगरी इंटरनेट संगीतकारों और रिकॉर्ड लेबलों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की गई सेवाओं का एक नया…
जयपुर I उद्यम लर्निंग फाउंडेशन की पहल, 'उद्यम व्यापार' ने जयपुर में 'द इस्त्री प्रोजेक्ट' लॉन्च किया है। यह पहल छोटे आंत्रप्रेन्योर्स के लिए काम करती है। ऐसे में, इस…
जैसलमेर जिले की भौगोलिक और पर्यावरणीय स्थिति के कारण यहाँ औसत वर्षा 200-300 मिमी या इससे भी कम रहती है। इस कारण मानव और जीव-जंतुओं के लिए पीने के पानी…
जयपुर, 18 मई। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा, 2023 के तहत शनिवार को ऐच्छिक विषय ज्योग्राफी की परीक्षा का…
जयपुर। प्रदेश में ब्लड बैंकों के सुचारू संचालन के लिए निदेशक जनस्वास्थ्य के अधीन ब्लड ट्रांसफ्यूजन सर्विसेज अनुभाग की स्थापना की जाएगी। यह अनुभाग प्रदेश में औषधि नियंत्रण विभाग के…
जयपुर, 19 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह ने तेज गर्मी एवं लू की स्थिति के दृष्टिगत सभी जिला कलेक्टर्स को पत्र लिखकर आवश्यक प्रबंध…
जयपुर, 18 मई। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के जन्मदिन पर शनिवार को उन्हें राजभवन से फोन कर बधाई और शुभकामनाएं दी। श्री मिश्र ने श्री धनखड़…
जयपुर । मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में आधारभूत सुविधाओं को लेकर ऐसी नीतियों, कार्यक्रमों और परियोजनाओं को आगे बढ़ाएं जिससे प्रदेश सुशासन…