मुंबई । बॉलीवुड
प्रोडक्शन पावरहाउस यशराज फिल्म्स
अपने बैनर के
50 साल पूरे होने
के अवसर पर
संग्रहालय बनाने की तैयारी
में है। इस
संग्रहालय का अनावरण
वाईआरएफ के अध्यक्ष
और प्रबंध निदेशक,
फिल्म निर्माता आदित्य
चोपड़ा करेंगे। यह जश्न
27 सितंबर को दिवंगत
फिल्मकार यश चोपड़ा
की 88वीं जयंती
पर मनाया जाएगा।
एक सूत्र ने
कहा कि "आदि
वर्तमान में वाईआरएफ
प्रोजेक्ट 50 के ब्लूप्रिंट
पर काम कर
रहे हैं और
निश्चित रूप से
वाईआरएफ संग्रहालय का अनावरण
करने की बहुत
बड़ी योजना है।
यह आम जनता
को वाईआरएफ की
विरासत को जानने
का मौका देगा।"
सूत्र ने कहा
कि वाईआरएफ के
समृद्ध इतिहास को देखते
हुए प्रतिष्ठित स्टूडियो
ने भारतीय दर्शकों
को जो यादगार
फिल्में दी हैं
और जिस तरह
उनकी फिल्मों ने
भारत की पॉप-संस्कृति को आकार
दिया है, ऐसे
में कोई भी
कल्पना कर सकता
है कि वाईआरएफ
संग्रहालय वास्तव में हिंदी
फिल्म के इतिहास
के कितने खास
पलों को परिभाषित
करेगा। इसे लेकर
जल्द ही घोषणा
होने जा रही
है, क्योंकि आदि
का वाईआरएफ संग्रहालय
बनाने का सपना
रहा है, हालांकि
संग्रहालय बनाने में कुछ
समय लगेगा।