मुंबई । विश्व के सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों की सूची में टाइम मैगजीन द्वारा शामिल बालीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने कहा कि सिनेमा द्वारा समाज में पॉजिटिव बदलाव लाना हमेशा से उनका लक्ष्य रहा है। मालूम हो कि खुराना ने रियलिटी शो में कंटेस्टेंट के तौर पर शुरुआत की थी और तब से उन्होंने लोकप्रिय टीवी कार्यक्रमों के संचालन से लेकर फिल्मों तक कई भूमिकाएं निभाई हैं। उन्होंने बॉलीवुड में 2012 में 'विकी डोनर' से कदम रखा और बाद में उन्होंने 'दम लगा के हईशा', 'बरेली की बर्फी', 'शुभ मंगल सावधान', 'बधाई हो' और 'आर्टिकल 15' जैसी सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्मों से खुद को स्थापित किया। खुराना ने कहा कि उनका मानना है कि सिनेमा में इतनी शक्ति है कि इसके द्वारा समाज में लोगों के बीच सही मुद्दे उठाकर बदलाव लाया जा सके।उन्होंने एक बयान में कहा, ''एक कलाकार के तौर पर, मैंने सिनेमा के माध्यम से समाज में पॉजिटिव बदलाव लाने के लिए काम किया है। यह क्षण मेरी मान्यताओं और विचारों को पुष्ट करता है।''