बॉलर्स जमाएंगे सिक्का या बल्ले से मचेगा कोहराम, मुंबई और दिल्ली के मैच में कैसी होगी वानखेड़े स्टेडियम की पिच
Updated on
21-05-2025 01:38 PM
मुंबई: एकमात्र उपलब्ध प्लेऑफ स्थान के लिए चुनौती पेश कर रही मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम पर आमने-सामने होंगी। मुंबई को इस मैच में जीत मिलती है तो टीम का प्लेऑफ में स्थान पक्का हो जाएगा। वहीं दिल्ली कैपिटल्स जीत हासिल करके प्लेऑफ की रेस में बने रहना चाहेगी। बेहद खराब शुरुआत के बाद जोरदार वापसी की और अब शीर्ष चार में शामिल है। दिल्ली की शुरुआत काफी अच्छी रही थी लेकिन टीम अपने पिछले छह मैच में सिर्फ एक जीत दर्ज कर पाई है।
वानखेड़े की पिच कैसी होगी?
वानखेड़े स्टेडियम की खास बात है कि यहां बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए मदद होती है। लाल मिट्टी की पिच शुरुआत में पेस बॉलर्स को मदद देती है। ऐसे में नई गेंद के खिलाफ आते ही छक्के चौके मारना आसान नहीं होता। आईपीएल 2025 में अभी तक वानखेड़े स्टेडियम पर कुल 6 मुकाबले खेले हए हैं। इस दौरान सिर्फ 3 बार 200 से ज्यादा का स्कोर बना है। चार बार पहले बैटिंग करने वाली टीम 180 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। यही वजह है कि मुंबई और दिल्ली के मैच में पिच उसी को मदद करेगी जो अच्छा प्रदर्शन करेगा।
रन चेज करना होता है आसान
वानखेड़े स्टेडियम पर रन चेज करना आसान होता है। दूसरी पारी के दौरान ओस आ ही जाती है और इसकी वजह से बैटिंग आसान हो जाती है। दिल्ली और मुंबई के मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग का फैसला कर सकती है। इस मैच में बाऱिश आने की संभावना है। इस स्थिति में भी बात में बैटिंग करना आसान होता है क्योंकि डकवर्थ लुईस नियम से टीम को अपना टारगेट पता रहता है।
मैच में बारिश की संभावना
इस मैच पर हालांकि आंधी और बारिश का असर पड़ सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को मुंबई और आसपास के इलाकों के लिए पूर्वानुमान में बारिश की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने कहा, ‘आंधी और बिजली कड़कने के साथ बारिश, भारी बारिश और अलग-अलग जगहों पर तेज हवाएं 50-60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार के साथ चल सकती हैं।’ बारिश के कारण मैच धुलने की स्थिति में दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा।
मुंबई vs दिल्ली हेड टू हेड
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 2008 सीजन से ही जंग हो रही है। अभी तक दोनों टीमों की भिडंत 36 मुकाबलों में हुई है। इसमें हार्दिक पंड्या की टीम ने 20 जीते हैं। दूसरी तरफ दिल्ली को 16 जीत मिली है। इस सीजन अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मुकाबले में मुंबई को 12 रनों से जीत मिली थी। उसी मैच से दिल्ली का डाउनफॉल शुरू हुआ था।
मुंबई: एकमात्र उपलब्ध प्लेऑफ स्थान के लिए चुनौती पेश कर रही मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम पर आमने-सामने होंगी। मुंबई को इस मैच में जीत मिलती है…
नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स के को-ओनर पार्थ जिंदल ने बीसीसीआई को एक ईमेल लिखा है। इसमें उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ होने वाले आईपीएल 2025 के मैच को वानखेड़े स्टेडियम से हटाने का…
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने आईपीएल के नियमों में बदलाव किए हैं। बारिश की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया है। इसके साथ…
भोपाल: एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के सभागार में एलएनसीटी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम “श्रृंगार बने हथियार” के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी सुश्री सुप्रिया जाटव ने स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के महत्वपूर्ण गुर सिखाए। इस आयोजन का उद्देश्य विशेष रूप से किशोरियों और किशोरों को आत्मनिर्भर एवं सुरक्षित बनाना था। कार्यक्रम की पहल ग्राम्या संस्था द्वारा की गई थी, जिसका उद्देश्य महिलाओं के लिए आत्मरक्षा कौशल का विकास और सशक्तिकरण है। सुप्रिया जाटव, जिन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, ने बच्चों को कराटे की बुनियादी तकनीकें, विषम परिस्थितियों में सतर्क रहने के उपाय और आत्मविश्वास बढ़ाने के तरीके बताए। छात्रों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और व्यावहारिक अभ्यासों के माध्यम से आत्मरक्षा की तकनीकों को सीखा। सुप्रिया जाटव ने कहा, “आज के समय में आत्मरक्षा केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि हर छात्र और छात्रा की आवश्यकता और अधिकार है।”इस अवसर पर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एवं पूर्व सहायक कमांडेंट श्री दीपक सक्सेना ने स्वागत उद्बोधन देते हुए वर्तमान परिवेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों और सूचना प्रौद्योगिकी के युग में आवश्यक सतर्कता उपायों पर प्रकाश डाला।अभिभावकों और शिक्षकों ने इस पहल की सराहना की और इसे समय की आवश्यकता बताते हुए ऐसे कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में सुश्री सुप्रिया जाटव (अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियन) और डॉ. पंकज शुक्ला (संचालक, ग्राम्या एवं आसरा संस्था) विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती पूर्व शर्मा त्रिवेदी रहीं। सलाहकार डॉ. रंजन कुमार, एलएनसीटी विश्वविद्यालय की महिला संकाय सदस्याएं और छात्राएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। डॉ. पंकज शुक्ला ने समाज में महिलाओं की सुरक्षा हेतु आत्मरक्षा प्रशिक्षण के महत्व को रेखांकित किया और सभी महिलाओं को यह कौशल सीखने के लिए प्रेरित किया।
लखनऊ: लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 20 गेंद में 59 रन की पारी खेलकर सनराइजर्स हैदराबाद को आसान जीत दिलाने में अहम योगदान दिलाने वाले अभिषेक शर्मा ने कहा कि वह लक्ष्य का पीछा…
नई दिल्ली: WWE चैंपियन जॉन सीना ने 2006 के ECW वन नाईट स्टैंड PPV इवेंट में रॉब वैन डैम के खिलाफ अपने मैच को याद किया। फिलाडेल्फिया फैन एक्सपो में बोलते हुए,…
लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 61वां मैच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच को सनराइजर्स ने 6 विकेट से अपने नाम…