नई दिल्ली । कोरोना संकट के बीच दिल्ली सरकार अब अपने विभागों में रखे 25 साल पुराने दस्तावेजों जो को ढूंढ कर निकालने में जुटी है। दरअसल दिल्ली सरकार ने 25 साल पुराने दस्तावेजों को नष्ट होने से पहले उन्हें संरक्षित करने में जुट गई है। दिल्ली लेखागार विभाग ने सरकार के सभी विभागों से 25 साल पुराने दस्तावेजों की जानकारी साझा करने को कहा है। जिससे इन दस्तावेजों को स्थायी तौर पर संरक्षित किया जा सके। विभाग की ओर से इसके लिए नोडल अधिकारी भी तय किया गया है। दिल्ली लेखागार विभाग की ओर से सभी विभागों के प्रमुखों को लिखे पत्र में कहा गया है कि मौजूदा नियमों के मुताबिक 25 साल पुराने पब्लिक रिकार्ड को नष्ट नहीं किया जा सकता है। यह तब तक नहीं किया जा सकता है जब तक इसके लिए कहा ना जाएं। पत्र में विभागों को बताया गया है कि अर्काइविस्ट अजय सिंह को इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जो विभागों से रिकार्ड को लेखागार विभाग के पास ट्रांसफर करने में मदद करेंगे। विभागों को जारी पत्र में कहा गया है कि विभाग जल्द से जल्द अपने यहां के 25 साल पुराने रिकार्ड की जानकारी उपलब्ध कराएं। जिससे दस्तावेजों को स्थायी तौर पर संरक्षित किया जा सके। विभाग प्रमुखों को कहा गया है कि वह अपने अधीन आने वाले शाखाओं व कर्मियों को इस संबंध में निर्देश जारी करें की वह पुराने दस्तावेजों को उपलब्ध कराएं। जिससे पुराने दस्तावेजों को संरक्षित करने का काम को तेजी से आगे बढाया जा सके।