कैसे मारा गया था गद्दाफी
बताया जाता है कि अपने आखिरी समय में गद्दाफी सिर्ते में छिपा हुआ था। वह जैसे ही सिर्ते से बाहर निकला वैसे ही फ्रेंच लड़ाकू विमानों ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले के बाद गद्दाफी का काफिला नेशनल ट्रांजिशनल काउंसिल की फौज के साथ झड़प में फंस गया। इस गोली बारी में गद्दाफी बुरी तरह जख्मी हो गया। बाद में वह घिसटते हुए एक पाइप में छिप गया। कुछ घंटे बाद विद्रोही फौज ने उसे निकाला और हत्या कर दी।