पीएम मोदी के साथ नजर आई नीली आंखों वाली यह महिला कौन? भारत से जुड़ा है कनेक्शन, लेकिन मस्क के साथ...
Updated on
14-02-2025 01:58 PM
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिकी दौरा खत्म हो गया है। वह वहां से वापस भारत के लिए रवाना हो गए हैं। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क के साथ भी मुलाकात की। मोदी जब एलन मस्क के साथ मुलाकात कर रहे थे, उस दौरान उनके साथ एक महिला और तीन बच्चे भी नजर आए।
पीएम मोदी के साथ जो महिला नजर आई, उसका नाम शिवॉन जिलिस (Shivon Zilis) है। इस महिला को एलन मस्क की पार्टनर बताया जाता है। वहीं ये तीनों बच्चे मस्क के थे। जिलिस का कनेक्शन भारत से जुड़ा हुआ है। वहीं वह मस्क की एक कंपनी में अहम जिम्मेदारी निभाती हैं।
कौन हैं जिलिस?
जिलिस मस्क की कंपनी न्यूरालिंक में डायरेक्टर हैं। खबरों के मुताबिक, शिवॉन के एलन मस्क से तीन बच्चे हैं। इनमें से दो बच्चे जुड़वा एज्योर (लड़की) और स्ट्राइडर (लड़का) भी ब्लेयर हाउस में मौजूद थे। तीसरा बच्चा एक्स भी वहां था। एक्स, एलन मस्क और कनाडाई सिंगर ग्रिम्स का बेटा है। एक्स को आजकल मस्क के साथ हर जगह देखा जा रहा है।
क्या है भारत से कनेक्शन?
जिलिस को एलन मस्क की मौजूदा पार्टनर माना जाता है। जब से मस्क डोनाल्ड ट्रंप के करीब आए हैं, तब से जिलिस अक्सर उनके साथ दिखाई देती हैं। जिलिस की नीली आंखें भी काफी चर्चा में रहती हैं।
जिलिस का भारत से भी कनेक्शन है। उनकी मां पंजाबी हैं और पिता कनाडाई। जिलिस का जन्म कनाडा में हुआ था। उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से 2008 में अर्थशास्त्र और दर्शनशास्त्र में डिग्री हासिल की। जिलिस ने अपने करियर की शुरुआत फाइनेंस और वेंचर कैपिटल में की। उन्होंने IBM में काम किया और फिर ब्लूमबर्ग बीटा में चली गईं।
टेस्ला में भी कर चुकी हैं काम
जिलिस ने 2017 से 2019 तक मस्क की कंपनी टेस्ला में प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रूप में काम किया। जिलिस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में एक्सपर्ट हैं। उन्होंने ऑटोपायलट और चिप-डिजाइनिंग में अपनी AI स्किल का इस्तेमाल किया है। जैसे ऑटोपायलट में टेस्ला की गाड़ी खुद ही चलती है। यह AI की मदद से होता है।
मस्क के घर में रहती हैं जिलिस
एलन मस्क और शिवॉन जिलिस ने कभी अपने रिश्ते के बारे में कोई बयान नहीं दिया। हालांकि खबरों के मुताबिक जिलिस टेक्सास के मस्क घर में रहने लगीं हैं। साल 2022 में मस्क और जिलिस ने अपने जुड़वा बच्चों के नाम बदलने की गुजारिश की। वे चाहते थे कि बच्चों के नाम में मस्क और जिलिस दोनों के सरनेम शामिल हों।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…