नई दिल्ली । बॉलीवुड
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत
केस में जांच
एजेंसियां पड़ाताल करने में
जुटी हुई हैं।
लेकिन इस मुद्दे
पर सियासत भी
जमकर होने लगी
है। संजय राउत
ने शनिवार को
एक ट्वीट कर
कहा, ‘मेरी हिम्मत
को परखने की
गुस्ताखी ना करना।
पहले भी कई
तूफानों का रुख
मोड़ चुका हूं।
जय महाराष्ट्र।' इसके
बाद संबित पात्रा
ने इसी बात
पर तंज कसा
है। भाजपा प्रवक्ता
संबित पात्रा ने
एक ट्वीट कर
शिवसेना सांसद संजय राउत
पर निशाना साधा
है। उन्होंने राज्यसभा
सांसद का एक
ट्वीट रिट्वीट करते
हुए लिखा है
कि यही तो
दुनिया पूछ रही
है कि आखिर
ऐसा क्या है
‘आपकी हवेली में
जो आप, ड्रग्स,
डेथ और ढोक’
नामक तूफान के
रुख को किसी
भी कीमत पर
मोड़ना चाहते हैं। सुशांत
सिंह राजपूत केस
में ड्रग्स ऐंगल
की जांच कर
रही एनसीबी टीम
रविवार को फिर
रिया चक्रवर्ती के
घर पहुंची। नारकोटिक्स
ब्यूरो ने उन्हें
समन थमाया है।
रिया के भाई
शौविक चक्रवर्ती और
सुशांत के हाउस
मैनेजर सैमुअल मिरांडा पहले
ही 9 सितंबर तक
एनसीबी की रिमांड
में हैं। शनिवार
को एनसीबी ने
सुशांत के स्टाफ
दीपेश सावंत को
भी हिरासत में
ले लिया। संभव
है कि पूछताछ
के बाद अब
रिया को भी
गिरफ़्तार कर लिया
जाए। सुशांत सिंह
राजपूत केस में
ड्रग्स ऐंगल की
जांच कर रही
एनसीबी टीम रविवार
को फिर रिया
चक्रवर्ती के घर
पहुंची। नारकोटिक्स ब्यूरो ने
उन्हें समन थमाया
है। रिया के
भाई शौविक चक्रवर्ती
और सुशांत के
हाउस मैनेजर सैमुअल
मिरांडा पहले ही
9 सितंबर तक एनसीबी
की रिमांड में
हैं। शनिवार को
एनसीबी ने सुशांत
के स्टाफ दीपेश
सावंत को भी
हिरासत में ले
लिया। संभव है
कि पूछताछ के
बाद अब रिया
को भी गिरफ़्तार
कर लिया जाए।