'ब्लडी डैडी' का है इंतजार, तो पहले देख लीजिए एक्शन से भरी ये 5 वेब सीरीज
Updated on
07-06-2023 08:33 PM
क्या आपको भी स्क्रीन पर धमाके से उड़ती हुई कारें, चलती हुई मशीन गन, आसमान से धधक कर गिरता हुआ हेलिकॉप्टर या सड़क पर गाड़ियों का टकराकर ब्लास्ट हो जाना... ये सब पसंद है? यानी आप एक्शन फिल्मों और वेब सीरीज के शौकीन हैं। ओटीटी पर ऐसे कॉन्टेंट की भरमार है। हॉलीवुड में तो भर-भरकर एक्शन-पैक्ड वेब सीरीज/मूवीज बनती हैं। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की 'ब्लडी डैडी' भी इसी जॉनर में बनी है और 9 जून को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज भी हो रही है।
Action Thriller Web Series Hindi: अगर आप भी 'ब्लडी डैडी' का इंतजार कर रहे हैं तो उससे पहले देख लीजिए एक्शन से भरी ये पांच वेब सीरीज। जिसमें है फुल ऑन एंटरटेनमेंट। वो भी धमाके के साथ।
1. क्रैकडाउन
ये एक इंडियन स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज है। इसमें आपको एक्शन भी देखने को मिलेगा। इसे अपूर्व लाखिया ने डायरेक्ट किया है। इसमें साकिब सलीम लीड रोल में हैं। सभी एपिसोड साल 2020 में वूट पर प्रीमियर हुए थे। इसका दूसरा सीजन 25 मई 2023 को जियो सिनेमा पर आ चुका है।
2. राणा नायडू
'राणा नायडू' साल 2023 का इंडियन हिंदी लैंग्वेज एक्शन क्राइम ड्रामा है। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। इसे करण अंशुमान और सुपर्ण वर्मा ने डायरेक्ट किया है। इसमें वेंकटेश दग्गुबाती, राणा दग्गबाती, सुचित्रा पिल्लई, गौरव चोपड़ा और सुरवीन चावला लीड रोल में हैं।
3. स्पेशल ऑप्स
ये एक्शन से भरी थ्रिलर वेब सीरीज है। इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसे नीरज पांडे ने शिवम नायर के साथ डायरेक्ट किया है। इसमें केके मेनन ने अहम भूमिका निभाई है
4. सेक्रेड गेम्स
'सेक्रेड गेम्स' एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है। इसमें एक्शन भी है। ये इसी नाम की विक्रम चंद्रा की नॉवेल पर बेस्ड है। इसे अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट है। इसमें सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं। कई स्टार्स सपोर्टिंग रोल में हैं।
5. अभय
इस साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में एक्शन भी है। ये सीरीज जी5 पर है। इसमें कुणाल खेमू, ने अभय प्रताप सिंह का दमदार किरदार निभाया है।
एक्टर अक्षय कुमार इस वक्त 18 अप्रेल को रिलीज होने वाली अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी 2' को प्रमोट करने में बिजी हैं, जो जलियावाला बाग हत्याकांड की कहानी पर आधारित…
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की जस्टिस हेमा कमिटी रिपोर्ट के कारण बीते दिनों खूब छीछालेदर हुई। इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस ने सेट पर होने वाले शोषण की रूंह कंपा देने वाली…
अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक कॉमेडी 'मेरे हसबैंड की बीवी' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इसी साल 21 फरवरी 2025 को यह…
'चक दे इंडिया' एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और क्रिकेटर जहीर खान के घर-आंगन में किलकारियां गूंजी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी एक अलग तरीके से फैंस…