वोट हमें ही दीजिए... शादी के मंडपों में उम्मीदवारों ने मांगे वोट
Updated on
24-11-2023 01:40 PM
जयपुर: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार गुरुवार शाम को थम गया। चुनाव प्रचार खत्म होने पर प्रत्याशी अब घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकते हैं। ऐसे में राजस्थान में होने वाली शादियां लोगों से जुड़ने का हॉटस्पॉट बन गई। चुनाव प्रचार थमने पर गुरुवार को जयपुर में कई उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ और कुछ बिना समर्थकों के शाम को अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और अन्य लोगों की शादियों में शामिल हुए। प्रत्याशियों के लिए यह अब तक की व्यस्त रैलियों और अभियानों से तनावमुक्त होने जैसा था।
टेंट डीलरों के संघ के अनुसार, गुरुवार को देवउठनी एकादशी थी। यह दिन शादियों के लिए शुभ माना जाता है। देवउठानी के अवसर पर जयपुर में कम से कम 10 हजार शादियां थी।
रोड शो-रैलियों के बाद शादियों में शामिल हुए प्रत्याशी
शाम 5 बजे तक उम्मीदवार रोड शो, रैलियों और जनसभाओं में व्यस्त थे। शाम को जयपुर के लगभग हर उम्मीदवार ने उन्हें मिले हर शादी के निमंत्रण में शामिल होना सुनिश्चित किया। आदर्श नगर से कांग्रेस उम्मीदवार राफेक खान ने बताया, 'हमें आमंत्रित करने वाले लोगों की शादियों में शामिल होना हमारा एक सामाजिक दायित्व है। मैं सभी शादियों में शामिल हुआ, जहां से मुझे निमंत्रण मिला। मुझे कम से कम पांच निमंत्रण मिले, जिनमें कुछ परिचित और कुछ उस क्षेत्र के लोग के थे, जहां मैं रहता हूं।'
खान का मानना था कि यह निरंतर रैलियों, बैठकों और समारोहों से सुखद बदलाव होगा। उन्होंने कहा, 'अब थोड़ा आराम से बैठेंगे।'
मैं नहीं जाता तो लोगों को बुरा लगता: खाचरियावास
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी कहा कि शादी में जाना निश्चित रूप से तनावमुक्त करने वाला है। उन्होंने कहा, 'अभी तक के अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद मैं हर उस शादी में जाने की कोशिश की, जहां मुझे आमंत्रित किया गया। अगर मैं वहां नहीं जाता तो लोगों को बुरा लगता।'
दो शादियों में शिरकत की, कुछ और में भी जाऊंगा: बीजेपी प्रत्याशी
आदर्श नगर से भाजपा उम्मीदवार रवि नैय्यर ने कहा, 'मैं गरीब लड़कियों की शादियों का आयोजन करने सहित सामाजिक कार्यों में लगा रहा हूं। जयपुर ब्लास्ट पीड़ितों के परिजनों की शादी में भी मदद की है। मैं बहुत थका हुआ हूं, लेकिन मैंने अब तक दो शादियों में शिरकत की है। कुछ और जगहों पर भी शुक्रवार को जाऊंगा, जहां से नियंत्रण मिला है।'
मुझे 14 शादियों में शामिल होना है: कांग्रेस उम्मीदवार सीताराम
विद्याधर नगर से कांग्रेस उम्मीदवार सीताराम अग्रवाल ने कहा कि उन्हें 12 से 14 शादियों में शामिल होना था। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं शुक्रवार को रात 12 बजे से पहले फ्री हो पाऊंगा, क्योंकि मुझे केवल विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 12 से 14 शादियों में शामिल होना है।'
भरतपुर/श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने *भीम सिंह राजपूत* की सामाजिक निष्ठा, सनातन धर्म व श्री खाटू श्याम बाबा के प्रति आस्था ,लगन को देखते…
भरतपुर/ श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट के भरतपुर जिला मीडिया प्रभारी भीम सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से माँग की है की गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित किया…
जयपुर, भारत – मीडिया टेक्नोलॉजी, इंफोटेनमेंट और डिजिटल पीआर में अग्रणी कंपनी, सांगरी इंटरनेट संगीतकारों और रिकॉर्ड लेबलों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की गई सेवाओं का एक नया…
जयपुर I उद्यम लर्निंग फाउंडेशन की पहल, 'उद्यम व्यापार' ने जयपुर में 'द इस्त्री प्रोजेक्ट' लॉन्च किया है। यह पहल छोटे आंत्रप्रेन्योर्स के लिए काम करती है। ऐसे में, इस…
जैसलमेर जिले की भौगोलिक और पर्यावरणीय स्थिति के कारण यहाँ औसत वर्षा 200-300 मिमी या इससे भी कम रहती है। इस कारण मानव और जीव-जंतुओं के लिए पीने के पानी…
जयपुर, 18 मई। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा, 2023 के तहत शनिवार को ऐच्छिक विषय ज्योग्राफी की परीक्षा का…
जयपुर। प्रदेश में ब्लड बैंकों के सुचारू संचालन के लिए निदेशक जनस्वास्थ्य के अधीन ब्लड ट्रांसफ्यूजन सर्विसेज अनुभाग की स्थापना की जाएगी। यह अनुभाग प्रदेश में औषधि नियंत्रण विभाग के…
जयपुर, 19 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह ने तेज गर्मी एवं लू की स्थिति के दृष्टिगत सभी जिला कलेक्टर्स को पत्र लिखकर आवश्यक प्रबंध…