विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीर पर फिल्म बनाई, पर ठुकराया ऑक्सफोर्ड यूनियन में J&K पर बहस का न्योता, कही ये बात
Updated on
05-09-2024 02:41 PM
विवेक रंजन अगेनहोत्री ने ऐसे फिल्ममेकर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है जिन्हें देश से जुड़े सामाजिक और राजनैतिक मुद्दों को बेबाकी से फिल्माने के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की कहानी दिखाई और इसी के साथ लाखों-करोड़ों लोगों का ध्यान इस मुद्दे की तरफ खींचा। इस फिल्म के साथ ही विवेक रंजन को काफी सराहना भी मिली। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने कश्मीर वाले मुद्दे पर खूब खुलकर बातें कीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपनी इस फिल्म और कश्मीर वाले मुद्दे को उठाया। अब ऑक्सफोर्ड यूनियन ने कश्मीर पर चर्चा के लिए उन्हें बुलाया, लेकिन यहां उन्होंने अपना कदम पीछे खींच लिया।
जी हां, खबर है कि ऑक्सफोर्ड यूनियन की तरफ से विवेक रंजन अग्निहोत्री को बुलाया गया था, जहां जाने से उन्होंने इनकार कर दिया। हालांकि, बताया गया है कि उन्होंने इस विषय को भारत और कश्मीर के खिलाफ मानते हुए उस आमंत्रण को अस्वीकार किया। कश्मीर पर बहस के लिए ऑक्सफोर्ड यूनियन के निमंत्रण को ना कहने के बाद विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर इसकी झलक सोशल मीडिया पर भी शेयर की है।
'मुझे डिबेट का ये विषय आपत्तिजनक, भारत विरोधी लगा'
उन्होंने ये पोस्ट करते हुए लिखा है, 'मुझे प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड यूनियन की तरफ से कश्मीर पर बहस के लिए बुलाया गया था। मुझे डिबेट का ये विषय आपत्तिजनक, भारत विरोधी और कश्मीर विरोधी लगा। सैद्धांतिक रूप से मैंने इस इन्विटेशन को अस्वीकार कर दिया है। '
'कश्मीर की कहानी बहस का विषय नहीं है'
विवेक ने खुद को मिले इन्विटेशन की कॉपी शेयर करते हुए अपना जवाब भी पोस्ट किया है। विवेक ने ऑक्सफोर्ड यूनियन द्वारा भेजे गए बुलावा के जवाब में लिखा है, 'कश्मीर की कहानी बहस का विषय नहीं है, यह पीड़ा और दर्द की कहानी है, ये शांति की तलाश की कहानी है। स्वतंत्रता पर इसका जवाब केवल हां या ना में देना इसमें शामिल मानवीय भावनाओं और इतिहास की जटिल कहानी को नजरअंदाज करना है। कश्मीरी हिंदुओं का नरसंहार एक ऐसी कहानी है जहां कीमत खून से चुकाई गई है, दर्शकों के मजाकिया जवाब या तालियों से नहीं।'
'डिबेट्स का मतलब बौद्धिक खेल के लिए घावों को फिर से कुरेदना नहीं'
अपने जवाब में विवेक ने ये भी कहा, 'मेरा डिसिजन सिर्फ ना नहीं है, यह ऑक्सफोर्ड यूनियन के लिए 21वीं सदी में कदम रखने का आह्वान है, जहां डिबेट्स का मतलब प्रगति से जुड़ा है, न कि बौद्धिक खेल के लिए घावों को फिर से कुरेदने को लेकर है। भारत से भरपूर दिल और सार्थक बातचीत के लिए खुला दिमाग।'
अगली फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' लेकर आ रहे हैं विवेक
बता दें कि देश भर में तारीफ और प्यार पाने के बाद, विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी अगली फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' के साथ दर्शकों को एक और सच से रूबरू कराने के लिए तैयार हैं। 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद, जाने-माने प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने एक बार फिर विवेक रंजन अग्निहोत्री के साथ हाथ मिलाया है। इस बार उनके प्रोडक्शन बैनर अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स के तहत, वे 'द दिल्ली फाइल्स' पर काम कर रहे हैं।
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…
टीवी एक्ट्रेस निक्की अनेजा वालिया ने हाल ही में शाहरुख खान से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया है। साल 2000 में निक्की एक टीवी सीरियल घरवाली ऊपरवाली का शूट कर…