पुर्तगाली वायु सेना के रविवार को एक एयर शो के दौरान दो प्लेन की आपस की टक्कर हो गई, जिसमें एक पायलट की मौत हो गई और दूसरा घायल है। पुर्तगाली वायु सेना ने कहा कि बेजा एयर शो में 6 प्लेन शामिल थे। यह घटना स्थानीय समयानुसार 4:05 बजे घटी।
न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, जिस पायलट की मौत हुई वह स्पेन का रहने वाला था। वायु सेना ने बताया कि दूसरे पायलट को हल्की चोट आई है। पुर्तगाल के रक्षा मंत्री नूनो मेलो ने इस घटना पर दुख जताया और मामले की जांच के आदेश दिए है।
उन्होंने कहा कि एयर शो में छह प्लेन एक एरोबैटिक समूह था, जिसमें स्पेनिश और पुर्तगाली पायलट शामिल थे। इस एयर शो का नाम ‘याक स्टार्स’ रखा गया था, जो प्लेन क्रैश हुआ वह याकोवलेव याक-52 था, जिसे सोवियत संघ ने डिजाइन किया गया था।
पुर्तगाली राष्ट्रपति बोले- रोमांच दुख में बदला
पुर्तगाली राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूसा ने कहा कि पहले सब कुछ अच्छा था। लोग बड़ी संख्या में इस रोमांच को देखने पहुंचे थे। सब कुछ अच्छा तल रहा था। लेकिन, फिर यही रोमांच दुख में बदल गया। एयर शो को देखने आए लोग एकदम शांत हो गए।
वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, पहले एक प्लेन तेजी से आगे बढ़ा फिर दूसरे प्लेन ने भी तेज स्पीड में उसको छूने की कोशिश की। इसके बाद दोनों बादलों में जाकर आपस में टकरा जाता है और आस-पास धुंआ छा गया।
'एक प्लेन एयरबेस के बाहर क्रैश'
वही, वायुसेना ने बताया कि एक प्लेन एयरबेस के बाहर क्रैश हो गया। दूसरा लैंडिंग करने में सफल रहा। याक स्टार्स के मुताबिक इस एयर शो में 30 यूरोपीय एरोबैटिक समूह शामिल थे। यह यूरोप का सबसे बड़ा एरोबैटिक्स लोगों का समूह है।
वायुसेना ने अब बेजा हवाई अड्डे पर 8 जून को होने वाले एयर शो को कैंसिल कर दिया है।