बीजापुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर जवानों को निशाना बनाया है।
घोर नक्सल प्रभावित टेकामेटा पहाड़ी के समीप सुबह करीब 10:30 बजे एक आइईडी विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए है। बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इस घटना की पुष्टि की है। घटना थाना गंगालूर क्षेत्र का मामला है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को सुबह पुसनार कैंप से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीम एरिया डामिनेशन पर हिरोली की ओर निकली थी।सुबह करीब 10:30 बजे के आसपास टेकामेटा पहाड़ी के समीप नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आइईडी की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए।
घायल जवानों को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक चिकित्सा के बाद एयर लिफ्ट कर रायपुर रवाना किया जा रहा है। बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इस घटना की जानकारी दी है।