महाराष्ट्र से 1170 मजदूर को लेकर आज खंडवा पहुंची ट्रेन
Updated on
10-05-2020 07:19 PM
भोपाल। लॉकडाउन में महाराष्ट्र राज्य के औरंगाबाद में फंसे श्रमिकों को लेकर रविवार सुबह औरंगाबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन खंडवा पहुंची। इस ट्रेन में खंडवा के 883 और बुराहनपुर के 68 मजदूर खंडवा स्टेशन पर उतरे। ट्रेन में अन्य जिलों के सहित कुल 1170 प्रवासी मजदूर आए है। इन मजदूरों को उनके गृह जिलों तक पहुंचने के लिए विशेष बसों कि व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा कराई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खंडवा जिले के मजदूरों के लिए 20 बसे, सिवनी व रीवा के लिए 2, कटनी व सिंगरोली के लिए 2 तथा बालाघाट, सीधी व सिंगरोली के लिए 1 बस की व्यवस्था की है। उधर महाराष्ट्र और गुजरात में फंसे कई जिलों के पांच हजार से अधिक मजदूरों को लेकर खुशियों की ट्रेनें शनिवार को रतलाम, मेघनगर और खंडवा पहुंचीं। बसों से इनके गृहनगर भेजा गया। हालांकि अव्यवस्था भी देखने को मिली। रतलाम में गुजरात के राजकोट से आई ट्रेन से बच्चों सहित 1500 यात्रियों को उतारा गया। इसके बाद इन्हें स्क्रीनिंग के लिए भेजा गया। स्थ्य टीमों द्वारा जांच के बाद मजदूरों को इनके गृहनगर 37 बसों से रवाना किया गया। इनमें भिंड, मुरैना, दतिया, रीवा, पन्नाा, सतना, उज्जैन, आलीराजपुर और झाबुआ जिलों के लोग थे। सरकार द्वारा प्रदेश में रतलाम को इंट्री पॉइंट बनाया गया है। सैनिटाइजेशन, मास्क वितरण औरबसों में भोजन पैकेट, पानी भी रखवाया गया। शुक्रवार को भी मजदूरों को लेकर ट्रेन आई थी। रविवार को मोरवी से ट्रेन रतलाम आएगी। बस में दो की सीट पर चार बैठाए सुबह करीब 8 बजे गुजरात के जुनागढ़ से ट्रेन से 1250 मजदूरों को झाबुआ के मेघनगर रेलवे स्टेशन पर उतारा गया। ये जिले के अलावा बड़वानी, आलीराजपुर, धार, भिंड और मुरैना के हैं। टेंट की व्यवस्था प्लेटफार्म तीन पर की गई थी, लेकिन ट्रेन प्लेटफार्म 1 पर रोकी गई। इससे अव्यवस्था हो गई थी। बसों में भी शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया गया। दो की सीट पर तीन से चार लोग बैठाए गए। कुछ लोगों के पास मास्क भी नहीं थे। भोजन के पैकेट को लेकर भी मजदूरों को काफी इंतजार करना पड़ा। मेघनगर में पोरबंदर से दूसरी ट्रेन शाम को पहुंची। इसमें 1180 मजदूर पहुंचे। शाम को आई अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। 1347 मजदूरों के साथ खंडवा आई ट्रेन खंडवा में 1347 मजदूरों को लेकर जब श्रमिक स्पेशल ट्रेन अकोला से पहुंची तो यहां उतरते ही इनके चेहरे खिल उठे। मजदूरों को स्टेशन पर भोजन के पैके ट बांटे गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्क्रीनिंग की। ट्रेन में इंदौर संभाग के खंडवा, बड़वानी बुरहानपुर, धार 7, इंदौर व खरगोन के अलावा बैतूल, दतिया, शिवपुरी-भिंड, मुरैना, दमोह , सागर, भोपाल सहित रायसेन, विदिशा, शाजापुर, मंदसौर, होशंगाबाद, हरदा, छतरपुर, जिलों के मजदूर भी आए थे। सभी को बसों से इनके गृहनगर रवाना किया गया।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र की…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…