नई दिल्ली । केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने वर्चुअल माध्यम से त्रिपुरा में 2,752 करोड़ रु की लागत वाली 262 किलोमीटर लंबी 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिपलब कुमार डेब ने की। इस आयोजन के अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह और जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ वी के सिंह के अतिरिक्त राज्य के मंत्रीगण, सांसद, विधायक और केंद्र तथा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी त्रिपुरा में 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लिए आधारशिला का अनावरण करते हुए। तस्वीर में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह भी हैं।
पिछले 6 वर्षों में त्रिपुरा से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग में लगभग 300 किलोमीटर का विस्तार किया है। उन्होंने कहा कि इस समय राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई 850 किलोमीटर से अधिक है। 8000 करोड़ रु की लागत से त्रिपुरा में सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है और 2015 से लेकर 2020 के बीच भूमि अधिग्रहण के लिए 365 करोड़ रु आवंटित किया जा चुके हैं।
राष्ट्रीय राजमार्गों को बेहतर करने और इसके विकास से राज्य के सभी जिलों और प्रमुख शहरों के बीच बेहतर संपर्क सुनिश्चित होगा। मंत्री गडकरी ने कहा कि बहुत जल्द ही राज्य में दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम पूरा हो जाएगा। यह हैं फेनी सेतु और उदयपुर-अगरतला सड़क। 49 किलोमीटर लंबी 2 लेन की उदयपुर-अगरतला सड़क में 750 करोड़ रुपये की लागत आई है और यह अगले महीने बनकर तैयार हो जाएगी। भारत में सबरम और बांग्लादेश में रामगढ़ को जोड़ने वाला 1.8 किमी लंबा फेनी सेतु इस साल दिसम्बर तक तैयार हो जाएगा और इस पर 129 करोड़ रुपये की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि यह पुल सामाजिक, आर्थिक और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। सबरम और चटगाँव के बीच 75 किलोमीटर की दूरी है और इस पुल के निर्माण से कोलकाता और चटगाँव बन्दरगाहों से सामानों की ढुलाई में बड़ा बदलाव आएगा। सबरम के पास ही एक एकीकृत चेक पोस्ट की स्थापना प्रस्तावित है। एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी त्रिपुरा में 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लिए आधारशिला रखे जाने के अवसर पर संबोधित करते हुए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फेनी नदी पर बन रहे पुल से बांग्लादेश के साथ लगने वाली अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर संपर्क में बेहतरी आएगी। अगरतला शहर के पश्चिमी भाग में 4 लेन के बाईपास के निर्माण को मंजूरी मिल गई है और यह डीपीआर तैयार किए जाने के चरण में है। इसके बन जाने से त्रिपुरा राज्य में एनएच-8 का एनएच 108 बी से संपर्क बेहतर होगा जिससे अगतला शहर में यातायात जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी और यह हवाई अड्डे से मातबारी को जोड़ेगा। अगरतला शहर का एनएच-108बी, 208 और 208ए के माध्यम से असम की सीमा से संपर्क की दूरी घटेगी।