नई दिल्ली । कोरोना की वजह से छुट्टियों में विदेश घूमने जाना तो मुश्किल है इसलिए टूर ऑपरेटर्स दो से चार दिन के छोटे पर्सनलाइज्ड घरेलू पैकेज ऑफर कर रहे हैं। आम तौर पर देश-विदेश में घूमने वाले लोगों के लिए दीवाली की छुट्टियां सबसे बढ़िया रहती हैं, लेकिन इस दीवाली कोरोना के चलते ज्यादातर विदेशी डेस्टिनेशंस बंद हैं।
ऐसे में गुजरात के टूर ऑपरेटर्स गोवा, जैसलमेर, उदयपुर जैसे घरेलू डेस्टिनेशंस के दो से चार दिन के पर्सनलाइज्ड पैकेज ऑफर कर रहे हैं। इसमें 2 से 5 लोगों की फैमिली के लिए एक गाड़ी और होटल में रहने खाने का इंतजाम शामिल है। इसके लिए 10 हजार से लेकर 30 हजार रुपए प्रति व्यक्ति तक के पैकेज उपलब्ध हैं। गुजरात देश का एक ऐसा राज्य है, जहां की संस्कृति और ऐतिहासिक समृद्धि सदा से ही पर्यटकों को आकर्षित करती रही है। इसके साथ ही गिर के शेर,थार के मरुस्थल और कच्छ के रण की खूबसूरती से गुजरात का भूभाग सजा है।
कान्हा की राजधानी द्वारका भी गुजरात में ही है। सोमनाथ भगवान के रूप में 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रथम रूप भी वहीं विराजमान हैं।पिछले समर सीजन में टूर ऑपरेटर्स का धंधा ठप रहा। और इस दीवाली ग्रुप टूर कराना कोरोना के कारण संभव नहीं है। ऐसे में अपना खर्च निकालने के लिए टूर ऑपरेटर छोटे-मोटे टूर के लिए ही पैकेज ऑफर कर रहे हैं।
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल अटैक केस में अहम जानकारियां मिली हैं। NIA ने मंगलवार को बताया कि इस हमले के लिए आतंकवादियों को लोकल सपोर्ट मिला…