'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' में कांटे की टक्कर, क्या 'सिम्बा' को पछाड़ पाएंगे अजय देवगन?
Updated on
14-11-2024 12:42 PM
अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' में बॉक्स ऑफिस पर जंग जारी है। बुधवार को रिलीज के 13वें दिन भी दोनों में कांटे की टक्कर रही है। एक ओर जहां अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी हॉरर-कॉमेडी सुपरहिट साबित हो चुकी है, वहीं रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म फिल्म भी अपनी साख बचाने में जुटी है। कमाई की इस रेस में 'सिंघम अगेन' अभी भी आगे है, लेकिन 'भूल भुलैया 3' हर गुजरते दिन के साथ इस अंतर को कम कर रही है। अब देखना दिलचस्प है कि 'सिंघम 3' अपने भारी-भरकम बजट के कितने करीब पहुंचती है, साथ ही यह भी क्या वो 'सिम्बा' को पछाड़कर 'कॉप यूनिवर्स' की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन पाएगी?
दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज इन दोनों ही फिल्मों का हाल एक ऐसा है। कमाई की रफ्तार भी पहले वीकेंड के बाद कमोबेश एक जैसी है। लेकिन 150 करोड़ के बजट के कारण जहां 'भूल भुलैया 3' लागत वसूलकर मुनाफा कमा रही है, वहीं अपने 375 करोड़ के बजट का पीछा कर रही 'सिंघम अगेन' को अभी और मेहनत करनी होगी।
'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' ने 13वें दिन बुधवार को देश में 3.15 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। जबकि 'भूल भुलैया 3' ने 3.85 करोड़ रुपये कमाए हैं। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 13 दिनों में 'सिंघम अगेन' ने 217.65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। दूसरी ओर, कार्तिक आर्यन की फिल्म का टोटल कलेक्शन 212.10 करोड़ रुपये है। यह फिल्म 62.10 करोड़ का फायदा कमा चुकी है।
दोनों फिल्मों के शोज में करीब-करीब एक-जैसे दर्शक
बुधवार को दोनों ही फिल्मों के शोज में दर्शकों की संख्या भी करीब-करीब एक जैसी रही है। 'भूल भुलैया 3' के शोज की ऑडियंस ऑक्यूपेंसी जहां औसतन 13% रही है, वहीं 'सिंघम अगेन' के शोज में भी 100 में से करीब 12 सीटों पर दर्शक नजर आए हैं।
'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यहां भी दोनों में कांटे की टक्कर है। 'सिंघम अगेन' ने जहां 13 दिनों में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर करीब 333 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है, वहीं 'भूल भुलैया 3' ने भी 333.50 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है।
कॉप यूनिवर्स की सबसे बड़ी फिल्म बन सकती है 'सिंघम अगेन'
'सिंघम अगेन' के लिए अच्छी बात ये है कि इसने मंगलवार के बाद बुधवार को टिकट खिड़की पर थोड़ी मजबूती दिखाई है। मंगलवार को इसने 3.50 करोड़ रुपये कमाए थे और बुधवार 3.15 करोड़ रुपये की कमाई हुई। यानी बहुत गिरावट नहीं आई। इस फिल्म के लिए अपने बजट से पार जाना अब थोड़ा मुश्किल लग रहा है। लेकिन हां, 'सिंघम अगेन' के पास मौका है कि वो 'सिम्बा' की 240.30 करोड़ रुपये की लाइफटाइम कमाई को पछाड़कर, कॉप यूनिवर्स की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म जरूर बन सकती है।
'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3', किसके बिके हैं कितने टिकट
एक आंकड़ा टिकट की बिक्री को लेकर भी सामने आया है। इसमें भी दोनों फिल्में आगे-पीछे हैं। Sacnilk के मुताबिक, 'भूल भुलैया 3' के लिए 11 दिनों में 96 लाख टिकटों की बिक्री हुई है। जबकि 'सिंघम अगेन' के लिए 11 दिनों में 1 करोड़ से ज्यादा टिकट बिके हैं।
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…
टीवी एक्ट्रेस निक्की अनेजा वालिया ने हाल ही में शाहरुख खान से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया है। साल 2000 में निक्की एक टीवी सीरियल घरवाली ऊपरवाली का शूट कर…
एक्ट्रेस हिना खान 'बिग बॉस 18' में खास मेहमान बनकर नजर आएंगी। आज यानी की 22 नवंबर को वह 'वीकेंड का वार' एपिसोड के लिए शूट करेंगी। अपने मजबूत पर्सनालिटी…
नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना का एक पुराना वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रश्मिका सगाई करती नजर आ रही हैं। दरअसल,…