भिलाई। रेणुका इन्टरटेनमेंट एवं आर के फिल्म के बेनर तले बनने वाली छत्तीसगढी कॉमेडी फिल्म जय-वीरू का शुभ मुहुर्त छॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता रियाज खान के कार्यालय 244 ढिल्लन काम्पलेक्स में शाम 5 बजे पूरे विधि विधान व पूजा अर्चना के साथ होगा। इस दौरान छॉलीवुड के कई मशहूर कलाकारों के साथ ही इस फिल्म यूनिट से जुडे सभी लोग इसमें शामिल होंगे। ज्ञातव्य हो कि फिल्म के निर्माता अनिरूद्ध वडनेरकर की ये दूसरी फिल्म है, इससे पहले वे छत्तीसगढ़ी फिल्म कब होई मिलन का निर्माण कर चुके है जिसका प्रोस्ट प्रोडक्शन का कार्य बड़े ही तेजी के साथ चल रहा हैै। फिल्म के निर्देशक रियाज खान ने बताया कि इस फिल्म का निर्देशन वे स्वयं कर रहे है।
फिल्म का स्क्रीन प्ले और स्टोरी भी उन्ही की है। फिल्म में संगीत छॉलीवुड के चर्चित संगीतकार इमरान सिद्धिकी ने दिया है तो फिल्म में गीत इमरान सिद्धिकी और रियाज खान ने लिखे है। फिल्म के प्रोडयूसर अनिरूद्ध वडनेरकर ने बताया कि फिल्म में एसोसिएट डायरेक्टर अमित डडसेना है। वहीं फिल्म के कलाकारों की बात की जाये तो इसके प्रमुख कलाकार छॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता रियाज खान, छत्तीसगढी फिल्मों के जाने माने हास्य अभिनेता तरूण बघेल और छत्तीसगढी तथा भोजपूरी फिल्मों के जाने माने अभिनेता शमशीर सिवानी, धर्मेन्द्र चौबे व सलीम अंसारी के साथ ही रेहान खान, विनायक अग्रवाल, दीपक बंजारे, अखिलेश वर्मा, जीडी बंजारे, रौशनी निर्वाण, भूषण नादिया के साथ ही कई प्रसिद्ध यू-ट्यूबर इसमें अपने अभिनय का जलवा दिखायेंगे। इसके कास्टिंग डायरेक्टर जहां दीपक बंजारे है वहीं प्रोडक्शन मैनेजर अनिरूद्ध वडनेरकर और आर्ट डायरेक्टर अशोक गौर है। इस फिल्म में रूपसज्जा उडि़सा के नामी मेकपमेन मानस बेहरा का होगा और फिल्म के सभी दृश्यकों को अपने कैमरे में कैद कैमरामैन टिंकू चेलक करेंगे। इसमें फिल्म के सहायक निर्देशक शीतल गुप्ता है।