Select Date:

आज है मां कालरात्रि की पूजा, ये है मंत्र और पूजन विधि-विधान

Updated on 23-10-2020 01:57 PM

शारदीय नवरात्रि का आज यानी 23 अक्टूबर, 2020 सातवां दिन है। आज का दिन मां कालरात्रि को समर्पित होता है। मान्यता है कि मां कालरात्रि भक्तों को अभय वरदान देने के साथ ग्रह बाधाएं भी दूर करती हैं। मां कालरात्रि की अराधना से आकस्मिक संकटों से मुक्ति मिलती है। 

मां कालरात्रि का ऐसा है स्वरूप-

मां कालरात्रि का शरीर अंधकार की तरह काला है। मां के बाल लंबे और बिखरे हुए हैं। माता के गले में पड़ी माला बिजली की तरह चमकती है। मां कालरात्रि के चार हाथ हैं। एक हाथ में माता ने खड्ग (तलवार). दूसरे में लौह शस्त्र, तीसरे हाथ वरमुद्रा और चौथे हाथ अभय मुद्रा में है।

मां कालरात्रि की ऐसे करें पूजा-

मां की कृपा प्राप्त करने के लिए मां को गंगाजल, गंध, पुष्प, अक्षत, पंचामृत से पूजा की जाती है। मां कालरात्रि को लाल रंग की चीजें अर्पित करना शुभ माना जाता है।

भक्तों को देती हैं मां कालरात्रि ये आशीर्वाद

मान्यता है कि नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की विधि-विधान से पूजा करने वाले भक्तों पर माता रानी अपनी कृपा बरसाती हैं। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, मां कालरात्रि अपने भक्तों को काल से बचाती हैं। मतलब जो भक्त मां के इस स्वरूप की अराधना करते हैं उनकी अकाल मृत्यु नहीं होती है।

मां कालरात्रि का सिद्ध मंत्र-

‘ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै ऊं कालरात्रि दैव्ये नम:।’

मंत्र-

एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता।
लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी॥
वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा।
वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयंकरी॥

मां कालरात्रि को क्या लगाएं भोग-

नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि को गुड़ अतिप्रिय है। मान्यता है कि देवी मां को गुड़ का भोग लगाने से वह प्रसन्न होती हैं।

नवरात्रि के सातवें दिन का शुभ रंग-

मां कालरात्रि को लाल रंग अतिप्रिय है। ऐसे में मां कालरात्रि की पूजा के दौरान लाल वस्त्र पहनना शुभ माना गया है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 November 2024
वारः सोमवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: दशमी शाम 6 बजकर 46 मिनट तक तत्पश्चात एकादशी रहेगी.चंद्र राशि : कुंभ राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र : शतभिषा सुबह 9 बजकर 39 मिनट तक तत्पश्चात…
 10 November 2024
वारः रविवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946, माह/पक्ष : कार्तिक मास – शुक्ल पक्ष, तिथि : नवमी तिथि रात 9 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात दशमी तिथि रहेगी. चंद्र राशि…
 09 November 2024
वारः शनिवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : अष्टमी तिथि रात्रि 10:45 मिनिट तक तत्पश्चात नवमी रहेगी.चंद्र राशि : मकर राशि रात्रि 11:23 मिनिट तक तत्पश्चात वृश्चिक राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्रः विशाखा नक्षत्र रहेगा.योग…
 08 November 2024
वारः शुक्रवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्ष,तिथि: सप्तमी रात 11 बजकर 56 मिनिट तक तत्पश्चात अष्टमी रहेगी. चंद्र राशिः मकर राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : उत्तराषाढ़ा…
 07 November 2024
वारः गुरुवारविक्रम संवतः 2081वारः गुरुवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्ष.तिथि : षष्ठी तिथि रात्रि 12:34 मिनिट तक तत्पश्चात सप्तमी तिथि रहेगी.चंद्र राशि: धनु राशि सायं 5:50 मिनिट तक तत्पश्चात मकर राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र…
 06 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : पंचमी रहेगी .चंद्र राशिः धनु राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः मूल नक्षत्र सुबह 10 बजकर 59 मिनट तक तत्पश्चात पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहेगा.योगः सुकर्मा योग सुबह 10 बजकर…
 05 November 2024
🌤️ *दिन - मंगलवार*🌤️ *विक्रम संवत - 2081*🌤️ *शक संवत -1946*🌤️ *अयन - दक्षिणायन*🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 🌤️ *मास - कार्तिक*🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 🌤️ *तिथि - चतुर्थी रात्रि 12:16 तक…
 04 November 2024
वारः सोमवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: तृतीया रात्रि 11:24 मिनट तक तत्पश्चात चतुर्थी रहेगी.चंद्र राशि :वृश्चिक राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र :अनुराधा प्रातः 8:03 मिनट तक तत्पश्चात ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा.योग : शोभन योग…
 03 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष : कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : द्वितीया तिथि रात 10 बजकर 05 मिनट तक तत्पश्चात तृतीया रहेगी .चंद्र राशि : वृश्चिक राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र : अनुराधा नक्षत्र रहेगा.योग : सौभाग्य…
Advertisement