मुंबई में आज का दिन बहुत भारी, स्कूल-कॉलेज सब बंद... जानिए दिल्ली-NCR का मौसम
Updated on
26-09-2024 12:14 PM
अगर आप मुंबई में रहते हैं तो आज का दिन बहुत भारी है। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ स्कूल और कॉलेज में छुट्टी घोषित कर दी गई है। महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने मुंबई में आज भारी बारिश के कारण अवकाश घोषित कर दिया है। IMD ने 26 सितंबर की सुबह तक मुंबई और उपनगरों में गरज और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में सभी मुंबई के लोगों से अनुरोध किया गया है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, घर के अंदर ही रहें और सुरक्षित रहें। किसी भी आपात स्थिति में 100 नंबर डायल करें। मुंबई समेत गुजरात, कोंकण, गोवा के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आइए जानते हैं देश के दूसरे राज्यों में कैसा रहेगा मौसम।
मुंबई में भारी बारिश को लेकर 'रेड अलर्ट'
मुंबई और उसके उपनगरों में बुधवार दोपहर से भारी बारिश जारी है, जिससे निचले इलाके जलमग्न हो गए। वहीं कुर्ला और ठाणे स्टेशनों के बीच लोकल ट्रेनें रुकी रहीं, जिससे यात्री फंस गए। वहीं सड़कों पर ट्रैफिक धीमा रहा। मुंबई में जारी भारी बारिश की वजह से बुधवार को शहर आ रहीं दो उड़ानों का रूट बदलना पड़ा और उन्हें दूसरे शहरों में उतरना पड़ा। अधिकारी ने बताया कि इनके अलावा विभिन्न फ्लाइट कंपनियों की सात उड़ानें रात आठ बजकर नौ मिनट तक मंजूरी के इंतजार में उतर नहीं सकीं और हवा में ही मंडराती रहीं।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार
मुंबई में जहां भारी बारिश को लेकर अलर्ट है, वहीं दिल्ली में मौसम बदल चुका है। आज कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहेगा। राष्ट्रीय दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में भी एक दो जगह पर बरसात के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान कुछ ऊपर जा सकता है। गर्मी-उमस से लोग थोड़ा परेशान नजर आ सकते हैं। राष्ट्रीय राजधानी में तीन महीने और 19 दिनों के बाद बुधवार को लोगों ने वायु गुणवत्ता में गिरावट महसूस किया। एक्यूआई 235 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी के अंतर्गत आता है।
राजस्थान के 11 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट
राजस्थान के कई जिलों में आज बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, आने वाले तीन दिन तक प्रदेशभर में कई जगह बारिश होगी। IMD ने दो दिन में 22 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज 11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट है। आज जिन जिलों में भारी बारिश हो सकती है उनमें चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर शामिल हैं।
हिमाचल में कहीं-कहीं बरसेंगे बदरा
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, ऊना, भुंतर और सुंदरनगर शहरों में 1994 के बाद से इस साल बुधवार को सितंबर महीने का सबसे अधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। पर्यटन स्थलों शिमला, मनाली और धर्मशाला में अधिकतम तापमान ने भी 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जहां 24 सितंबर को राज्य की राजधानी में अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि, राज्य में आज से लेकर तीन दिनों के दौरान बारिश का दौर तेज हो सकता है। बारिश बढ़ने के कारण राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट आने की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य के छह से आठ जिलों में आंधी और बिजली गिरने का 'येलो' अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में पटाखे बैन करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। 11 नवंबर को पिछली सुनवाई में दिल्ली सरकार से कहा था कि राजधानी में सालभर पटाखा बैन…
पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी डॉ. नवजोत कौर के कैंसर का उपचार आयुर्वेदिक तरीके से करने के दावे पर यू-टर्न ले लिया है। अब उन्होंने कहा है कि…
भारतीय कोस्ट गार्ड ने अंडमान के पास समुद्र से 5 हजार किलो ड्रग्स जब्त की है। डिफेंस के अधिकारियों ने सोमवार सुबह बताया कि इंडियन कोस्ट गार्ड ने इससे पहले…
मणिपुर के 5 जिलों में जारी कर्फ्यू के बीच रविवार को एक सनसनीखेज खुलासा हुआ। 11 नवंबर को कुकी उग्रवादियों ने जिरीबाम से 6 मैतेई लोगों (तीन महिलाएं, तीन बच्चे)…
दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कमी देखने को मिली है। प्राइवेट वेदर एजेंसी AQI.in के आकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार सुबह 7 बजे AQI- 346 दर्ज किया गया।…
संसद के शीतकालीन सत्र का सोमवार को पहला दिन था। राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और लीडर ऑफ अपोजिशन (LoP) मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच बहस हुई। दरअसल धनखड़ ने खड़गे…
भाजपा की सहयोगी पार्टी तेलगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अडाणी रिश्वत मामले पर प्रतिक्रिया दी है। नायडू ने विधानसभा में कहा कि…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे। यहां वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के नतीजों पर चर्चा करेंगे।महाराष्ट्र की 288…