तापमान कम करने के लिए कोरोना मरीजों के डिब्बों में नया पेंट कराएगा रेलवे, हर कोच पर आएगा एक लाख खर्च
Updated on
01-06-2020 08:52 PM
नई दिल्ली। रेलवे कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की देखभाल के लिए रखे गए 5200 कोचों में से 100 कोचों के भीतर की गर्मी कम करने के लिए एक खास तरह के पेंट का परीक्षण कर रहा है। पेंट बनाने वाली कंपनी ने दावा किया है कि इस पेंट से डिब्बों के तापमान में पांच से छह डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ जाएगी। पेंटिंग पर खर्च प्रति कोच लगभग एक लाख रुपए आएगा। यदि यह परीक्षण सफल रहा, तो इसका इस्तेमाल पांच हजार गैर-वातानुकूलित डिब्बों में किया जाएगा।
यह परीक्षण ऐसे समय किया जा रहा है, जब नीति आयोग ने गर्मियों में इन डिब्बों का भीतरी तापमान अधिक हो जाने को लेकर चिंता जताई है। रेलवे ने स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह के मुताबिक, देश भर के 215 रेलवे स्टेशनों पर कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल के लिए 5,200 डिब्बों को तैयार किया है। इनमें से 100 डिब्बों पर नए रंग- रोगन का परीक्षण किया जा रहा है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शोध डिजायन एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) द्वारा बताए गए मानकों पर अमल करते हुए उत्तर और उत्तर मध्य रेलवे के 100 डिब्बों की छतों पर पेंट लगाने का आदेश दिया गया है।
अधिकारी ने कहा परीक्षण के इस साल जून तक समाप्त होने की उम्मीद है और एक बार जब हम तापमान को कम से कम 5-6 डिग्री सेल्सियस तक कम करने में सक्षम होते हैं, तब हम इसे बड़े पैमाने पर बढ़ाएंगे। अगर हम तापमान में कमी नहीं ला सकते हैं, तो इसमें पैसे और संसाधनों का निवेश करने का कोई मतलब नहीं है। एक दूसरे अधिकारी ने कहा कि पेंटिंग की लागत प्रति कोच एक लाख रुपए आएगी है। इसमें पेंट और श्रम की लागत भी शामिल है। परीक्षण सफल रहा, तो इसका इस्तेमाल पांच हजार गैर-वातानुकूलित डिब्बों में किया जाएगा।
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल अटैक केस में अहम जानकारियां मिली हैं। NIA ने मंगलवार को बताया कि इस हमले के लिए आतंकवादियों को लोकल सपोर्ट मिला…