रांची में भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच को लेकर धमकी मिली है। यह धमकी सिख फॉर जस्टिस संगठन की ओर से दी गई है। सिख फॉर जस्टिस संगठन के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने यूट्यूब पर वीडियो जारी कर माओवादियों से अपील की। उसने कहा है कि वे रांची में मैच नहीं होने दें।
रांची में 23 फरवरी से दोनों टीमो के बीच मैच होना है। धमकी के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। रांची के धुर्वा थाने में मामला दर्ज किया है। मामला आईटी एक्ट के तहत दर्ज कराया गया है। पुलिस जांच में जुट गई है।
झारखंड में ऐसे बवंडर पैदा करें कि मैच न हो
पुलिस की ओर से दर्ज कराए गए एफआईआर के मुताबिक पंजाब के रहने वाले गुरपतवंत सिंह पन्नू फिलहाल अमेरिका में रहता है। उसने ही यूट्यूब पर एक वीडियो जारी किया है। इसमें उसने माओवादियों से अपील की है कि वह झारखंड और पंजाब में बवंडर पैदा करें।
वे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को मैच नहीं खेलने दें। पुलिस के मुताबिक वीडियो में उसने कहा है कि इंग्लैंड टीम इंडिया से वापस हो जाए।
पुलिस ने बताया आतंकी कार्रवाई
रांची पुलिस की ओर से जो FIR दर्ज कराया गया है, उसमें इसे आतंकी कार्रवाई बताया गया है। पुलिस के एफआईआर में इस बात का जिक्र है कि संगठन माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लगा है। दोनों देशों के बीच जो संबंध है, उसे सिख फॉर जस्टिस संगठन प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के माध्यम से बिगाड़ना चाहता है।