तीन साल में 35 रुपये को 321 बना चुका है यह शेयर, अब आया सस्ते में खरीदने का अच्छा मौका
Updated on
24-06-2023 09:40 PM
नई दिल्ली: ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज (Greenpanel Industries) के शेयरों ने पिछले तीन साल में अपने निवेशकों को मालामाल किया है। इस दौरान इसने करीब 845 परसेंट का रिटर्न दिया है जबकि इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में 78.47 फीसदी तेजी आई है। 22 जून, 2020 को इसकी कीमत 35.2 रुपये थी जबकि 23 जून, 2023 को यह 321.50 रुपये पर बंद हुआ। पिछले तीन दिन में इसकी कीमत में करीब छह फीसदी गिरावट आई है। यानी निवेशकों के पास सस्ते में यह शेयर खरीदने का मौका है। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 522.45 रुपये है जबकि न्यूनतम स्तर 255 रुपये है। इस साल इस शेयर की कीमत में 26 परसेंट गिरावट आई है। एनालिस्ट्स ने 449 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ निवेशकों को इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है।
ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज को पहले Green Panelmax के नाम से जाना जाता था। यह भारत और एशिया में मीडियम डेनसिटी फायरबोर्ड (एमडीएफ) बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। वूडपैनल इंडस्ट्री के इस शेयर का मार्केट कैप करीब 3922.85 करोड़ रुपये है। कंपनी का शेयर 50 दिन और 100 दिन के एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है जबकि पांच दिन, 20 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से कम है। यस सिक्योरिटीज ने इस शेयर की बाय रेटिंग को बरकरार रखते हुए इसका टारगेट प्राइस 449 रुपये रखा है। इसी तरह Systematix Institutional Equities ने ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज के स्टॉक को 439 रुपये का टारगेट दिया है।
किसके पास कितनी हिस्सेदारी
इस कंपनी में सात प्रमोटर्स की 53.10 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि 46.90 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 68.9 करोड़ रुपये रहा था जो मार्च 2022 तिमाही में 80.6 करोड़ रुपये था। पूरे साल की बात करें तो फाइनेंशियल ईयर 2023 में कंपनी का प्रॉफिट 256.5 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 240.5 करोड़ रुपये था। इसी तरह कंपनी की सेल्स बढ़कर 1802.2 करोड़ रुपये पहुंच गई जो फाइनेंशियल ईयर 2022 में 1634 करोड़ रुपये रही थी।
नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज भारी उछाल देखी जा रही है। सुबह बाजार खुलते ही बैंक का शेयर करीब 10% तक उछल गया। बीएसई पर इसकी कीमत…
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…