2 साल में 2.20 से बढ़कर 11.30 पर पहुंचा यह शेयर, अब कंपनी ला रही नए प्रोडक्ट्स
Updated on
15-07-2023 02:16 PM
नई दिल्ली : शेयर मार्केट (Share Market) में आप कितने रिटर्न की उम्मीद करते हैं। 20%, 40% या 50%? अगर आपकी किस्मत अच्छी है, तो कुछ ही वक्त में यहां आपका पैसा डबल भी हो सकता है। इसके अलावा आपका शेयर आपको मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) भी दे सकता है। आज हम ऐसे ही एक शेयर की बात करेंगे, जिसने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। हम बात कर रहे हैं पैकेज्ड फूड्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी मिष्ठान फूड्स के शेयर (Mishtann Foods share) की। यह उन स्मॉल कैप शेयरों में से एक है, जिन्होंने निवेशकों की पूंजी को कई गुना कर दिया। कोविड के बाद इस शेयर में काफी अच्छी रिकवरी आई है।
2 महीनों में ही 60 फीसदी रिटर्न
यह स्मॉल कैप शेयर सिर्फ 2 साल में 2.20 रुपये से बढ़कर 11.30 रुपये पर जा पहुंचा। इस तरह इस शेयर ने अपने लॉन्ग टर्म निवेशकों को 400 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। मई 2023 के आखिरी हफ्ते में 7.15 रुपये के साथ बॉटम आउट हुआ था। इसके बाद से इसमें बुल ट्रेंड देखने को मिल रहा है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई पर मिष्ठान फूड्स का शेयर 0.09 फीसदी या 0.01 रुपये की गिरावट के साथ 11.11 रुपये पर बंद हुआ था। इसका मतलब है कि यह शेयर केवल 2 महीनों में ही 60 फीसदी बढ़ गया है।
क्या करती है कंपनी
मिष्ठान फूड्स बासमती चावल, दाल, मसाले और गेहूं के कारोबार से जुड़ी है। कंपनी मार्केट में कई नए प्रोडक्ट्स ला रही है। कंपनी रॉक साल्ट, क्रिस्टल साल्ट और आयोडाइज्ड साल्ट लाने की तैयारी कर रही है। मिष्ठान फूड्स अब नॉर्थ-ईस्ट मार्केट में भी उतरने की प्लानिंग कर रही है। मिष्ठान फूड्स की अहमदाबाद के पास राइस प्रोसेसिंग यूनिट भी है।
नोमुरा सिंगापुर ने बढ़ाई हिस्सेदारी
नोमुरा सिंगापुर की मिष्ठान फूड्स में हिस्सेदारी है। नोमुरा ने मिष्ठान फूड्स पर अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई भी है। नोमूरा सिंगापुर के पास मिष्ठान फूड्स के 1,28,25,854 के शेयर या 1.28 फीसदी हिस्सेदारी है। मिष्ठान फूड्स का शेयर 3 अगस्त 2018 को बीएसई पर 1.50 रुपये में मिल रहा था।
नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज भारी उछाल देखी जा रही है। सुबह बाजार खुलते ही बैंक का शेयर करीब 10% तक उछल गया। बीएसई पर इसकी कीमत…
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…