भोपाल के 25 अधिक इलाकों में 6 घंटे तक नहीं रहेगी बिजली, विभाग ने जारी किया शेड्यूल
Updated on
10-11-2024 11:24 AM
भोपाल: राजधानी भोपाल में बिजली कटौती का दौर जारी है। शहर में हर दिन कटौती हो रही है। बिजली कंपनी ने रविवार को भी बिजली कटौती का प्लान जारी किया है। रविवार को शहर के 25 से ज्यादा रहवासी क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार जिन इलाकों में बिजली की कटौती की जा रही है, वहां पर कंपनी के कर्मचारी मेंटेंनेंस का कार्य करेंगे। इसी के चलते यहां बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। इन सभी क्षेत्रो में करीब 6 घंटे तक की कटौती की जाएगी।
इन कॉलोनियों में गुल रहेगी बिजली
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, एप्को, डेयरी स्टेट, बरखेड़ी खुर्द, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, शिरीन कॉम्पलेक्स, बादशाह अपॉर्टमेंट, क्लॉसिस अपॉर्टमेंट, पारस सिटी, जीआरपी कॉलोनी, मान सरोवर कॉम्पलेक्स, शंकर नगर, बीडीए कॉम्पलेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया, अल्टीमेट आर्केड, जानकी रेसीडेंसी, पर्यावरण परिसर, मीनाक्षी कॉम्पलेक्स, खादिम चौराहा, गुरुकृपा टॉवर और इनके आसपास की कॉलोनी में बिजली की कटौती की जाएगी।
कहां कब गुल रहेगी बिजली
सुबह 7 से 10 बजे
मानसरोवर कॉम्पलेक्स, शंकर नगर, बीडीए कॉम्पलेक्स, 7 नंबर स्टॉप,पारस सिटी, जीआरपी कॉलोनी और इसके आसपास के इलाकों में।
सुबह 9 से शाम 4 बजे
इंडस्ट्रियल एरिया और इसके आसपास के इलाकों में।
सुबह 10 से दोपहर 1 बजे
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, एप्को, पर्यावरण परिसर और इसके आसपास के क्षेत्रों में।
सुबह 10 से शाम 4 बजे
डेयरी स्टेट, बरखेड़ीखुर्द और इसके आसपास के इलाकों में।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे
बादशाह अपार्टमेंट, क्लॉसिस अपार्टमेंट, मीनाक्षी कॉम्प्लेक्स,हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, शिरीन कॉम्पलेक्स और इसके आसपास के क्षेत्रों में।
सुबह 11 से शाम 5 बजे
अल्टीमेट आर्केड, जानकी रेजीडेंसी,खादिम चौराहा, गुरुकृपा टावर और इसके आसपास के क्षेत्रों में।
प्रदेश में विद्युत वितरण प्रणाली में सुधार तथा उपभोक्ताओं को सर्व सुविधायुक्त सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार और शुक्रवार की मध्य…
उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा है कि फ्लोरीकल्चर के माध्यम से किसान भाई अच्छा लाभ कमा सकते हैं। गत 4 वर्षों में मध्यप्रदेश में…
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण का मध्यप्रदेश की धरती उज्जैन पधार कर आचार्य सांदीपनि जी से शिक्षा प्राप्त करना सनातन संस्कृति की अद्वितीय घटना है।…
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बरखेड़ी डोब, भोपाल में 10 हजार गायों की क्षमता वाली हाइटैक गौ-शाला का भूमि-पूजन 23 नवंबर को प्रात: 10 बजे करेंगे। इस अवसर पर पशुपालन एवं…
भोपाल के पॉलिटेक्निक चौराहे और भानपुर में हुई दो लूट की वारदातों में कनेक्शन मिला है। इसका खुलासा पॉलिटेक्निक चौराहे पर गुजरात के कारोबारी को लूटने वाली गैंग के मुख्य…
कांग्रेस के मुश्किल वक्त में जो नेता फायदा पाने के लिए बीजेपी में चले गए, उन्हें अब दोबारा कांग्रेस में शामिल नहीं किया जाएगा। यह फैसला पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति…
भोपाल। भोपाल मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर कमर्शियल रन शुरू करने के लिए मेट्रो प्रबंधन एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है। दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि प्रायोरिटी कॉरिडोर के सुभाष नगर डिपो…
भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने इस साल से दसवीं में बेस्ट ऑफ फाइव योजना को समाप्त कर दिया है। इस कारण स्कूल शिक्षा विभाग को इस बार 10वीं…
भोपाल। मध्य प्रदेश में अपराधों की विवेचना में लगे लगभग 25 हजार पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस मुख्यालय जल्दी टैबलेट उपलब्ध कराएगा। टैबलेट खरीदी के लिए बजट दे दिया गया है। एक…