एडवांस से ज्यादा स्पॉट बुकिंग का जोर, थिएटर्स में भीड़, जानिए कितनी होगी कमाई
Updated on
01-11-2024 12:31 PM
अजय देवगन की मल्टीस्टारर कॉप ड्रामा-एक्शन फिल्म 'सिंघम अगेन' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दिवाली के मौके पर शुक्रवार, 1 नवंबर की सुबह से ही थिएटर्स में फैंस और दर्शकों की भीड़ नजर आ रही है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' से टकरा रही है। सुबह 9 बजे के शोज में भी करीब 20-25% सीटों पर दर्शक नजर आ रहे हैं। यह दिलचस्प है कि एडवांस बुकिंग के आंकड़ों में भले ही कार्तिक की फिल्म आगे है, लेकिन ऑन स्पॉट बुकिंग में 'सिंघम अगेन' बाजी मार रही है। इसकी एक बड़ी वजह इस फिल्म की स्टार अपील है, जहां पर्दे पर अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर से लेकर सलमान खान का कैमियो भी है।
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी 'सिंघम अगेन' देशभर में 3500 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। 'भूल भुलैया 3' के साथ स्क्रीन काउंट की लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार 'सिंघम अगेन' को ही फायदा मिला है। यह फिल्म सिनेमाघरों खासकर मल्टीप्लेक्सेज में 'भूल भुलैया 3' के मुकाबले 60:40 के अनुपात में रिलीज हुई है। साथ ही यह फिल्म 2D IMAX वर्जन में भी रिलीज हुई है। हालांकि, इस चक्कर में फिर की एडवांस बुकिंग देर से शुरू हुई, जिसका असर आंकड़ों में दिखता है।
'सिंघम अगेन' की एडवांस बुकिंग
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज से पहले 'सिंघम अगेन' की फाइनल एडवांस बुकिंग 15.70 करोड़ रुपये की है। 'भूल भुलैया 3' के करीब दो दिन बाद इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी, लेकिन इसने गजब की रफ्तार पकड़ी। सही मायने में इसे बुधवार और गुरुवार को ही एडवांस बुकिंग का मौका मिल सका, बावजूद इसके 5 लाख 12 हजार 545 टिकटों की बिक्री हुई। फिल्म यकीनन स्पॉट बुकिंग में 'भूल भुलैया 3' को पछाड़ रही है और इस कारण पहले दिन इसकी कमाई ज्यादा होने वाली है।
'सिंघम अगेन' का बजट और रनटाइम
'सिंघम अगेन' बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकस्टर 'सिंघम' फ्रेंचाइज की तीसरी फिल्म है। जबकि यह रोहित शेट्टी के 'कॉप यूनिवर्स' की पांचवीं फिल्म है। फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ रुपये है। इस फिल्म में रोहित शेट्टी 'एवेंजर्स' की तर्ज पर अपने कॉप यूनिवर्स में कलाकारों की फौज खड़ी कर रहे हैं। फिल्म में सात बॉलीवुड सुपरस्टार हैं और इसका असर बॉक्स ऑफिस पर जरूर दिखेगा। यह फिल्म 2 घंटे 24 मिनट के रनटाइम के साथ रिलीज हुई है।
पहले दिन कितना कमाएगी 'सिंघम अगेन'
एडवांस बुकिंग, अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स और सलमान खान के कैमियो को ध्यान में रखते हुए अनुमान यही है कि शुक्रवार को पहले दिन यह फिल्म देश में 35-40 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर सकती है। हालांकि, अगर इसे अच्छी वर्ड-ऑफ-माउथ मिलती है और शाम-रात के शोज में दर्शक बढ़ते हैं और यह स्पॉट बुकिंग के बूते 45 करोड़ तक भी जा सकती है।
सिंघम अगेन की कहानी और प्लॉट
'सिंघम 3' की कहानी के बारे में बहुत चर्चा हुई है। रोहित शेट्टी ने इस बार फिल्म से हिंदू महाकाव्य रामायण को भी जोड़ा है। फिल्म में अजय देवगन के बाजीराव सिंघम के किरदार को भगवान राम, करीना कपूर की अवनि के रोल को मां सीता, रणवीर सिंह के सिम्बा को भगवान हनुमान और टाइगर श्रॉफ को लक्ष्मण के रूप में दिखाया गया है। कहानी सीता हरण की तर्ज पर है। जहां विलेन अर्जुन कपूर (डेंजर लंका) सिंघम से बदला लेने के लिए अवनि को किडनैप कर लेता है। 'सूर्यवंशी' अक्षय कुमार फिल्म में रामायण के लोकप्रिय किरदार जटायु की तरह हैं। जबकि दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, श्वेता तिवारी और दयानंद शेट्टी ने फिल्म में अन्य महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं।
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…
टीवी एक्ट्रेस निक्की अनेजा वालिया ने हाल ही में शाहरुख खान से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया है। साल 2000 में निक्की एक टीवी सीरियल घरवाली ऊपरवाली का शूट कर…
एक्ट्रेस हिना खान 'बिग बॉस 18' में खास मेहमान बनकर नजर आएंगी। आज यानी की 22 नवंबर को वह 'वीकेंड का वार' एपिसोड के लिए शूट करेंगी। अपने मजबूत पर्सनालिटी…
नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना का एक पुराना वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रश्मिका सगाई करती नजर आ रही हैं। दरअसल,…