Select Date:

कोरोना काल में गोल्ड लोन की ओर बढा रुझान

Updated on 19-08-2020 01:45 AM

 भोपाल । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा सोने पर 90 फीसद तक मूल्य देने की राहत के बाद पहले की तुलना में लोगों का 30 फीसद तक रुझान गोल्ड लोन की ओर बढ़ा है। राजधानी में सोने के भाव 58 हजार रुपये तक पहुंच चुके हैं। इसलिए लोगों ने बैंक व कंपनियों में सोना रखकर अधिक कर्ज पा लिया। कोरोना की वजह से प्रभावित हुए उद्यमियों व छोटे कारोबारियों का गोल्ड लोन की ओर झुकाव ज्यादा है। ताकि फिर से व्यापार खड़ा करने में सहूलियत मिल सके। शहर में सरकारी व निजी बैंकों के अलावा गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों की 30 से अधिक शाखाएं हैं। जहां पर सोने के बदले लोन लेने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि, कुछ निजी बैंकें व कंपनियां 90 फीसद अनुपात के हिसाब से लोन देने से कतरा भी रही हैं। इसकी वजह सोने का गिरते भाव है। बीते एक सप्ताह में साढ़े चार हजार रुपये तक भाव में गिरावट हुई है। फिर भी सोना अब तक का सबसे अधिक महंगा है। बता दें कि मुथूट, मणप्पुरम, आईआईएफएल कंपनियों के अलावा सरकारी व निजी बैंकें सोने पर कर्ज देती हैं। आरबीआई ने 75 की बजाय 90 फीसद तक सोने पर कर्ज मिलने की राहत दी है। ऋण लेने की प्रक्रिया चंद मिनटों की होती है। राशि भी एक से दो घंटे के भीतर मिल जाती है। इसमें सिबिल की जांच नहीं होती। दरें भी सामान्य होती हैं। कोई छुपा शुल्क नहीं होता। प्रतिमाह के हिसाब से किश्तें बन जाती हैं। ऋण को समय से पहले भी चुका सकते हैं। आभूषणों की सुरक्षा 100 फीसद मिलती है। भोपाल के सराफा बाजार में सोमवार को चांदी के भाव में दो हजार रुपये की गिरावट हुई और 62 हजार 500 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गए। इससे पहले सात दिन में दो बार 6 हजार रुपये तक की गिरावट हो चुकी है। दूसरी ओर सोने के भाव 53 हजार 500 रुपये पर स्थिर बने हुए हैं। कोरोना काल में सोने-चांदी के भावों में तेजी बनी रही। अगस्त के पहले सप्ताह में तो सोना-चांदी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। सोना 58 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम (23 कैरेट) एवं चांदी के भाव 68 हजार 500 रुपये प्रतिकिलो हो गए थे, लेकिन 10 अगस्त से दोनों ही धातुओं के भावों में कमी आने लगी और तीन दिन में ही सोने में 4500 रुपये एवं चांदी में 4000 हजार रुपये की गिरावट आ गई थी। 12 अगस्त को सोने के भाव 53 हजार 500 रुपये एवं चांदी 64 हजार 500 रुपये प्रतिकिलो रही थी। इसके बाद भाव स्थिर हो गए, लेकिन सोमवार को जब सराफा खुला तो चांदी दो हजार रुपये लुढ़ककर 62 हजार 500 रुपये किलो तक पहुंच गई, जबकि सोने के भाव स्थिर ही रहे। इस क्षेत्र के जानकार अनुराग सिसौदिया का कहना है कि सरकारी बैंकें तो आरबीआई की गाइडलाइन के हिसाब से ही सोने पर कर्ज दे रही है, किंतु कुछ निजी बैंक व कंपनियां थोड़ा कतराती हैं। फिर भी कर्ज लेने वालों की संख्या बढ़ी है। हमीदिया रोड स्थित गोल्ड लोन देने वाली कंपनी मुथूट के मैनेजर प्रशांत शर्मा ने बताया कि पहले की तुलना में सोना रखकर कर्ज लेने वाले ग्राहकों की संख्या अधिक है। वहीं, बाजार में बेचने के लिए लोग पहले से रखा सोना भी निकाल रहे हैं।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 02 November 2024
शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी पर दिए अपने बयान पर शनिवार को माफी मांग ली। सावंत ने कहा-ऐसा माहौल बनाया जा रहा…
 02 November 2024
अभिनेता सलमान खान के घर फायरिंग करवाने के मामले में आरोपी अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सलमान के घर 14 अप्रैल को बाइक…
 02 November 2024
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में खान्यार और बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। खान्यार में एक घर में दो से तीन आतंकी छिपे थे। सेना ने घर…
 02 November 2024
दुबई से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया फ्लाइट में कारतूस मिलने की जानकारी शनिवार (2 नवंबर) को सामने आई है। घटना 27 अक्टूबर की है। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया,…
 01 November 2024
जिस जहरीली हवा में हम सांस ले रहे हैं, वह सीमा पार भी लोगों के जीवन को प्रभावित कर रही है। पिछले कुछ सालों से स्मॉग चिंता का विषय बना…
 01 November 2024
पंजाब के अमृतसर और गोल्डन टेंपल में आज (शुक्रवार) दिवाली और बंदी छोड़ दिवस मनाया जा रहा है। दिल्ली दंगों की 40वीं बरसी के मौके पर टेंपल में दिवाली के…
 01 November 2024
कानपुर में दिवाली पर मंदिर के दीये से घर में भीषण आग लग गई। हादसे में बिजनेसमैन पति-पत्नी समेत नौकरानी की जिंदा जलकर मौत हो गई। पूजा करने के बाद…
 01 November 2024
पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर फायरिंग के मामले में कनाडा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। कनाडा पुलिस का मानना ​​है कि इस मामले में…
 01 November 2024
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…
Advertisement