Select Date:

उफनती शिवनाथ नदी में कूद गया युवक, कहा- मरने आया हूं...

Updated on 30-06-2023 09:41 PM

रायगढ़ । भाटापारा की उफनती शिवनाथ नदी के सेमरिया घाट में खरसिया के एक पशु आहार व्यापारी ने छलांग लगा दी। महिला घाट में नहाने उतरे युवक ने युवतियों से कहा कि वह मरने आया है।

तेज बहाव में समाए कारोबारी को बचाने दो युवक नदी में कूदे भी, मगर वह नहीं मिला। कपड़े के पास बरामद मोबाइल फोन और आधार कार्ड से लापता कारोबारी की पहचान हुई। वहीं रेस्क्यू टीम जलमग्न युवक की खोजबीन कर रही है।

गंज बाजार खरसिया निवासी 35 वर्षीय आजाद अग्रवाल पिता स्व.रामूलाल अग्रवाल पशु आहार बेचने का कारोबार करता था। युवक तीन बहनों का इकलौता भाई है। उसकी एक बहन भाटापारा में रहती है। आजाद गुरुवार अपरान्ह लगभग साढ़े 12 बजे आजाद भाटापारा से 10 किलोमीटर दूर बरसाती पानी से लबालब भरे सेमरिया घाट में पहुंचा और अपने कपड़े, मोबाइल फोन और अन्य सामानों को किनारे उतारने लगा।

युवक को महिला घाट में जांघिया पहनकर उतरते देख आसपास नहा रही युवतियों ने लेडिस घाट में आने पर आपत्ति जताई, तो आजाद मायूस होकर कहने लगा कि वह जीना नहीं चाहता, इसलिए मरने आया है। युवतियों ने अवसाद में डूबे आजाद को समझाईश भी दी, तो वह किनारे घाट में कुछ देर बैठा रहा, फिर अचानक नदी में छलांग लगा दी।

युवक को उफनते शिवनाथ नदी में जम्प मारते देख वहां नहाने गई बदहवास युवतियों ने चीख चीत्कार मचाई, तो आजाद को पानी में समाते देख दो युवक उसे बचाने के लिए नदी में कूद गए, मगर कुछ दूर जाने के बाद उन्होंने जब आजाद को गायब पाया। घटना के बाद सेमरिया घाट में लोगों की भीड़ लगने लगी। नदी में समाए आजाद के कपड़े वगैरह घाट में पड़े थे, इसलिए युवकों ने मौके की नजाकत को भांप तत्काल इसकी सूचना नजदीकी थाने में दी। सेमरिया घाट में युवक के कूदने की भनक लगते ही भाटापारा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर गए, पाया कि पुल से लगभग 1 फीट नीचे पानी बहने वाले घाट के किनारे आजाद के कपड़े आदि थे।

पर्स चेक किया तो उसमें आधार कार्ड बरामद हुआ, जिसमें आजाद अग्रवाल का नाम-पता और पासपोर्ट साइज की फोटो भी थी। इस बीच आजाद के मोबाइल फोन की घंटी बजने पर टीआई मंडावी ने कॉल रिसीव किया तो गंज बाजार खरसिया स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी बिट्टू शर्मा से उनकी बात हुई।

पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए अग्रवाल परिवार को जल्द सेमरिया घाट भेजने के लिए कहा। ऐसे में खरसिया से परिजनों के रवाना होने के साथ ही भाटापारा के रिश्तेदार दोपहर से सहमत तक सेमरिया घाट में डटे रहे, लेकिन वहां के तैराक 2 किलोमीटर नीचे भाग तक खोजने के बाद भी लापता आजाद की टोह नहीं लगा सके।

हाईटेक सुविधाओं से लैस गोताखोर टीम आज करेगी रेस्क्यू

खरसिया के युवा पशु आहार कारोबारी की दिनभर खोजबीन के बाद भी सफलता नहीं मिली। ऐसे में शुक्रवार सुबह आधुनिक सुविधाओं से लैस गोताखोर टीम ऑक्सीजन मास्क लगाकर बोट से सेमरिया घाट में रेस्क्यू करेगी, ताकि जलमग्न आजाद को शिवनाथ नदी से बाहर निकाला जा सके।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 27 January 2025
सुकमा। आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों और नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2025 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देवेश ध्रुव के निर्देशन में मतदान अधिकारियों एवं…
 27 January 2025
सुकमा।  15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को लाइवलीहुड कॉलेज सुकमा में किया गया। कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य न्यायिक…
 27 January 2025
दंतेवाड़ा ।  गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप ने शहीद परिवारों को भेंट करते हुए शॉल श्रीफल प्रदान कर सम्मानित करने के साथ-साथ उनके द्वारा इस दौरान जिले…
 27 January 2025
दंतेवाड़ा।  गणतंत्र दिवस के अवसर पर दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में स्थानीय हायर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान पर आयोजित मुख्य समारोह में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की…
 27 January 2025
दंतेवाड़ा। गणतंत्र दिवस समारोह जिला मुख्यालय के स्थान हायर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान में अत्यंत हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ केदार कश्यप के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। वन एवं जिले…
 27 January 2025
राजनांदगांव।   जिले में अपूर्व उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में किया गया। समारोह…
 27 January 2025
राजनांदगांव।  कलेक्टर संजय अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर सामूहिक राष्ट्रगान किया गया। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सभी को गणतंत्र…
 27 January 2025
राजनांदगांव।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोकसभा निर्वाचन 2024 में सौंपे गए दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने के साथ…
 27 January 2025
राजनांदगांव।  कलेक्टर संजय अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजनांदगांव शहर के रामकृष्ण नगर स्थित अपने निवास में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई…
Advertisement