रायगढ़ । भाटापारा की उफनती शिवनाथ नदी के सेमरिया घाट में खरसिया के एक पशु आहार व्यापारी ने छलांग लगा दी। महिला घाट में नहाने उतरे युवक ने युवतियों से कहा कि वह मरने आया है।
तेज बहाव में समाए कारोबारी को बचाने दो युवक नदी में कूदे भी, मगर वह नहीं मिला। कपड़े के पास बरामद मोबाइल फोन और आधार कार्ड से लापता कारोबारी की पहचान हुई। वहीं रेस्क्यू टीम जलमग्न युवक की खोजबीन कर रही है।
गंज बाजार खरसिया निवासी 35 वर्षीय आजाद अग्रवाल पिता स्व.रामूलाल अग्रवाल पशु आहार बेचने का कारोबार करता था। युवक तीन बहनों का इकलौता भाई है। उसकी एक बहन भाटापारा में रहती है। आजाद गुरुवार अपरान्ह लगभग साढ़े 12 बजे आजाद भाटापारा से 10 किलोमीटर दूर बरसाती पानी से लबालब भरे सेमरिया घाट में पहुंचा और अपने कपड़े, मोबाइल फोन और अन्य सामानों को किनारे उतारने लगा।
युवक को महिला घाट में जांघिया पहनकर उतरते देख आसपास नहा रही युवतियों ने लेडिस घाट में आने पर आपत्ति जताई, तो आजाद मायूस होकर कहने लगा कि वह जीना नहीं चाहता, इसलिए मरने आया है। युवतियों ने अवसाद में डूबे आजाद को समझाईश भी दी, तो वह किनारे घाट में कुछ देर बैठा रहा, फिर अचानक नदी में छलांग लगा दी।
युवक को उफनते शिवनाथ नदी में जम्प मारते देख वहां नहाने गई बदहवास युवतियों ने चीख चीत्कार मचाई, तो आजाद को पानी में समाते देख दो युवक उसे बचाने के लिए नदी में कूद गए, मगर कुछ दूर जाने के बाद उन्होंने जब आजाद को गायब पाया। घटना के बाद सेमरिया घाट में लोगों की भीड़ लगने लगी। नदी में समाए आजाद के कपड़े वगैरह घाट में पड़े थे, इसलिए युवकों ने मौके की नजाकत को भांप तत्काल इसकी सूचना नजदीकी थाने में दी। सेमरिया घाट में युवक के कूदने की भनक लगते ही भाटापारा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर गए, पाया कि पुल से लगभग 1 फीट नीचे पानी बहने वाले घाट के किनारे आजाद के कपड़े आदि थे।
पर्स चेक किया तो उसमें आधार कार्ड बरामद हुआ, जिसमें आजाद अग्रवाल का नाम-पता और पासपोर्ट साइज की फोटो भी थी। इस बीच आजाद के मोबाइल फोन की घंटी बजने पर टीआई मंडावी ने कॉल रिसीव किया तो गंज बाजार खरसिया स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी बिट्टू शर्मा से उनकी बात हुई।
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए अग्रवाल परिवार को जल्द सेमरिया घाट भेजने के लिए कहा। ऐसे में खरसिया से परिजनों के रवाना होने के साथ ही भाटापारा के रिश्तेदार दोपहर से सहमत तक सेमरिया घाट में डटे रहे, लेकिन वहां के तैराक 2 किलोमीटर नीचे भाग तक खोजने के बाद भी लापता आजाद की टोह नहीं लगा सके।
हाईटेक सुविधाओं से लैस गोताखोर टीम आज करेगी रेस्क्यू
खरसिया के युवा पशु आहार कारोबारी की दिनभर खोजबीन के बाद भी सफलता नहीं मिली। ऐसे में शुक्रवार सुबह आधुनिक सुविधाओं से लैस गोताखोर टीम ऑक्सीजन मास्क लगाकर बोट से सेमरिया घाट में रेस्क्यू करेगी, ताकि जलमग्न आजाद को शिवनाथ नदी से बाहर निकाला जा सके।