इंदौर, 27 सितंबर । सांवेर रोड की प्रेसिटेक्स रबर कारखाना मैनेजमेंट ने कोरोना के नाम पर मजदूरों को निकाला। शिकायत श्रम विभाग में पहंुची है। मैनेजमेंट को जवाब के लिए शुक्रवार को बुलाया है। इंटक अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाठक, हरनामसिंह धालीवाल, मधुसूदर कांबले व जानकीलाल पटेरिया ने मजदूरों के साथ उप श्रमायुक्त दफ्तर पर कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि कोरोना आपदा की आड़ लेकर सौ से ज्यादा मजदूरों को नौकरी से निकाल दिया है। ये मजदूर दस साल से काम कर रहे थे। मजदूरों का न तो पीएफ कटता है न ईएसआई का फायदा मिलता है। मैनेजमेंट ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा दे रहा है ताकि मजदूरों को दी जाने वाली सुविधाओं से बच सके।