आंसुओं के तालाब में रनों के हिलोरे... यह तो सिर्फ सरफराज का ट्रेलर है
Updated on
16-02-2024 01:30 PM
नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर उमड़ते भावनाओं का गुबार। डेब्यू मैच में रनों के लिए बेसब्र। आउट हुआ तो पूरे भारत को जैसे सदमा लग गया। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन क्या कुछ नहीं देखने को मिला। इस सबकी शुरुआत 311 नंबर के कैप से हुई, जिसे महान अनिल कुंबले ने भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट के डॉन ब्रैडमैन कहे जाने वाले सरफराज खान को पहनाया। डेब्यू कैप मिलने के बाद सरफराज अपने पिता या यूं कहें कि गुरु नौशाद खान के पास पहुंचे तो आंसू सैलाब बनकर झर-झर बहने लगे। सरफराज की वाइफ भी मैदान पर थीं। क्रिकेटर की पत्नी की आंखें भी तालाब बनी हुई थीं।
रात को बख्त दो, सूरज अपने ही समय पर निकलेगा: नौशाद खान
आंसू पोछते सरफराज मानों कह रहे हों कि अब तो 'जश्न ए बहारा' है। सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार हो रही थी। हर किसी को इंतजार था कि सरफराज खान टेस्ट डेब्यू करें और अब यह सपना पूरा हुआ। गोल्डन ड्रीम पूरा होने के बाद नौशाद ने कहा- पहले जब मैं (सरफराज पर) बहुत मेहनत करता था तो सोचता था कि मेरा सपना सच क्यों नहीं हो जाता। लेकिन टेस्ट कैप मिलने के बाद उन सभी बच्चों के लिए मेरी सोच बदल गई है जो काम कर रहे हैं। रात को बख्त दो गुजारने के लिए, सूरज अपने ही समय पर निकलेगा।
पिता ने कहा था कड़ी मेहनत करते रहो, कोई रोक नहीं सकता
सरफराज ने स्वप्निल शुरुआत करते हुए रन आउट होने से पहले 66 गेंदों में 62 रन बनाए। विजाग में दूसरे टेस्ट से पहले पहली बार टीम में शामिल होने से पहले सरफराज ने साल दर साल घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाए। वह इस बारे में कहते हैं- हर बार यह सोचकर आंसू आ जाते थे कि अब मुझे फोन आएगा, मुझे अभी फोन आएगा। मेरे अब्बू (पिता) ने मुझसे बस एक ही बात कही थी कि कड़ी मेहनत करते रहो, तुम्हें कोई नहीं रोक सकता। मुझे लगता है कि यह है। विश्वास और धैर्य रखना बहुत महत्वपूर्ण है।
खाता खोलते ही सरफराज ने अंग्रेज गेंदबाजों को सूत दिया
सरफराज जब मैदान पर उतरे तो उन्हें देखकर कोई भी कह सकता था कि वह अपना पहला मैच खेल रहे हैं। चेहरे पर घबराहट थी, लेकिन हार्ड वर्क इतना कर रखा है कि उन्हें शॉट खेलने में कोई दिक्कत नहीं हुई। 66वें ओवर की चौथी गेंद पर जब सरफराज खान ने मार्क वुड की गेंद पर खाता खोला तो पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। 69वें ओवर में सरफराज ने रेहान को पहला चौका मारा तो अगले ही ओवर में दूसरा चौका भी निकल गया। इसके बाद उन्हें रोकना मुश्किल दिख रहा था।
आंसुओं के तालाब में रनों के हिलारे तो सिर्फ ट्रेलर हैं...
सरफराज ने इसके बाद वनडे के अंदाज में अंग्रेज गेंदबाजों को खूब धोया। देखते ही 48 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की तो हर किसी ने खड़े होकर तालियां बजाकर युवा बल्लेबाज का उत्साहवर्धन किया। वीआईपी बॉक्स में बैठे पिता को लोग बधाइयां देने लगे तो नौशाद की आंखों में एक बार फिर खुशी के आंसू थे। वाइफ रोमाना की खुशी भी देखते बन रही थी। हालांकि, यहां सरफराज 62 रन पर रन आउट हो गए, लेकिन यकीन मानिए आंसुओं के तालाब में ये रनों के हिलारे तो सिर्फ ट्रेलर है। पूरी पिक्चर अभी बाकी है।
क्रिकेट जगत में फिलहाल बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी (BGT) की ही सबसे ज्यादा चर्चा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज को रोमांच के मीटर पर सबसे ऊपर…
इंदौर: ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या बुधवार रात अपने प्रचंड फॉर्म में नजर आए। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले उन्होंने 30 गेंदों में 69 रन की तूफानी पारी खेली। हार्दिक की विस्फोटक…
क्राइस्टचर्च: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2025 के लिए हुई मेगा नीलामी में हिस्सा न लेकर करोड़ों रुपये ठुकरा दिए। अब नए नियमों के मुताबिक वह अगले दो…
IPL के फाउंडर ललित मोदी ने एक पॉडकास्ट में कहा है कि टूर्नामेंट में अंपायर फिक्सिंग हुआ करती थी। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मालिक एन श्रीनिवासन तो CSK के…
करीब 2 महीने बाद वापसी कर रहे पूर्व कीवी कप्तान केन विलियम्सन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेली है। इंग्लैंड के न्यूजीलैंड दौरे का पहला मुकाबला…
ऑलराउंडर मिचेल मार्श के पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने तस्मानिया के ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया है। वेबस्टर स्पिन और मीडियम पेस गेंदबाजी…
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर कोई भी निर्णय बराबरी के आधार पर होना चाहिए। रिपोर्ट के मुताबिक, ICC इस…
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने FIDE वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में वापसी की है। 18 साल के गुकेश ने बुधवार को मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन को तीसरे मुकाबले में ‘टाइम कंट्रोल’…
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जेद्दा में इतिहास रच दिया। वह आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। लखनऊ सुपर…