इंतजार खत्म! अब घर बैठे देखिए पृथ्वीराज सुकुमारन की वो फिल्म, जो जीने की सोच बदल देगी
Updated on
16-07-2024 04:27 PM
इसी साल मार्च के महीने में पृथ्वीराज सुकुमारन की एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई, जिसमें उन्हें देखकर हर कोई दंग रह गया। 'सलार' का वर्धराज मन्नार का ऐसा रूप जो दिमाग घुमा दे। आंखों में अंतहीन संघर्ष, कंकाल जैसा शरीर, बढ़े हुए बाल... ब्लेसी के डायरेक्शन में बनी 'आडुजीवितम- द गोट लाइफ' को बनने में 16 साल लगे और यकीनन फिल्म के ट्रेलर को देखकर इसका एहसास हो जाता है। खासकर पृथ्वीराज सुकुमारन के ट्रांसफॉर्मेशन और उनकी मेहनत चौंका देती है। कहानी ऐसी कि जिंदगी को लेकर नजरिया बदल जाए। यह फिल्म चार महीनों के लंबे इंतजार के बाद अब OTT पर रिलीज हो रही है।
सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म सिनेमाघरों में भी तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज हुई थी। ओटीटी पर भी इसे सभी भाषाओं में एकसाथ स्ट्रीम किया जाएगा। 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'आडुजीवितम' अब इसी महीने 19 जुलाई से OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर स्ट्रीम होगी।
'आडुजीवितम- द गोट लाइफ' की कहानी
'आडुजीवितम' एक सर्वाइवल थ्रिलर-ड्रमा है। यह केरल के रहने वाले मोहम्मद नजीब की असल जिंदगी पर आधारित है। रेत की मजदूरी करता नजीब अपने परिवार के बेहतर भविष्य के लिए सऊदी अरब पहुंचता है। साथ में उसका एक दोस्त भी है। टिकट और वीजा के लिए अपना सबकुछ गिरवी रख देता है। लेकिन एयरपोर्ट पर कुछ गड़बड़ी होती है और वह दूसरे ग्रुप के साथ रेत के समंदर के बीच पहुंच जाता है। वहां उसे चरवाहे का काम मिलता है। कैम्प में दोस्त भी बिछड़ जाता है। नजीब वहां किसी तरह बच निकलने की कोशिश करता है, लेकिन उस पर गोलियां बरसाई जाती हैं, मारा-पीटा जाता है और उसका एक पैर टूट जाता है। उस रेगिस्तान में मोहम्मद नजीब की जिंदगी जानवरों से भी बदतर हो जाती है। मगर तीन साल तक यातना झेलकर, रेगिस्तान पर एक-एक बूंद के लिए तरसते हुए वह घर लौटने की राह पर निकल पड़ता है।
'आडुजीवितम- द गोट लाइफ' की कास्ट
फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन जहां मोहम्मद नजीब के लीड रोल में हैं, वहीं केआर गोकुल उनके दोस्त की भूमिका में हैं। अमला पॉल ने नजीब की पत्नी का रोल निभाया है। इनके अलावा जिमी जीन लुई, शोभा मोहन, तालिब, रिक एबी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। पृथ्वीराज सुकुमारन ने 'आडुजीवितम' की OTT रिलीज की घोषणा करते हुए लिखा है, 'साहस, उम्मीद और सरवाइवल की कहानी। आडुजीवितम 19 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर मलयालम, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी में आ रही है।'
'आडुजीवितम' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पृथ्वीराज सुकुमारन की 'आडुजीवितम' (द गोट लाइफ) करीब 82 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यह फिल्म इसी नाम के मलयालम उपन्यास पर आधारित है।
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…
टीवी एक्ट्रेस निक्की अनेजा वालिया ने हाल ही में शाहरुख खान से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया है। साल 2000 में निक्की एक टीवी सीरियल घरवाली ऊपरवाली का शूट कर…