यूपी में प्रवासियों की वापसी के बाद भी गांव सुरक्षित!
Updated on
09-06-2020 08:08 PM
-18 जिलों के सर्वे में नहीं मिला एक भी संक्रमित ग्रामीण
लखनऊ। एक अच्छी खबर है कि प्रवासियों की वापसी पर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका के विपरीत यूपी के 72 गांवों में पहले से रह रहा एक भी ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। इसका खुलासा स्वास्थ्य विभाग का हालिया सर्वे में हुआ है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अधिक संख्या में प्रवासियों की वापसी वाले 18 जिलों का चयन किया गया था। हर जिले से ऐसे चार-चार गांव चुने गए, जिनमें 50 या अधिक प्रवासी आए थे और उन्हें गांव पहुंचे 15 दिन बीत चुके थे।
औसतन 20 से 25 सैंपल हर गांव से उन ग्रामीणों के लिए गए जो प्रवासी नहीं हैं। 1,687 सैंपल में महज एक सैंपल पॉजिटिव निकला। यह सैंपल भी कौशांबी के एक गांव का था और गलती से इस पूल में एक प्रवासी का सैंपल मिक्स हो गया था। ऐसे में मूल निवासियों का एक भी सैंपल पॉजिटिव नहीं आया। अमित मोहन प्रसाद का कहना है कि सैंपलिंग से साफ है कि ग्राम निगरानी समितियों ने लोगों को क्वारंटीन करवाने और सावधानी बरतने के लिए तैयार करने में अहम भूमिका निभाई है। जो प्रवासी लौटे हैं उन्होंने भी सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया। ग्रामीण क्षेत्रों में आशा वर्कर्स भी नियमित सर्वे कर रही हैं। अब तक 13.89 लाख प्रवासियों को उनके जरिए ट्रैक किए गया है। इनमें से 1,299 में संदिग्ध लक्षण मिले हैं। इनके सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए है।
बड़े शहरों में आ रहे हैं अब ज्यादातर केस:
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के मुताबिक अब संक्रमण के अधिक केस मेरठ मंडल के जिलों समेत प्रदेश के बड़े शहरों से आ रहे हैं। शहरी क्षेत्रों में गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। इसलिए लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 13,236 सैंपल टेस्ट किए गए। जल्द ही यह संख्या 15 हजार प्रतिदिन तक पहुंच जाएगी। इस बीच प्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में कोरोना के कुल 4320 ऐक्टिव केस हैं, जबकि 412 नए मामले सामने आए हैं। 6344 लोग पूरी तरह इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अब तक इस संक्रमण से 283 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में पटाखे बैन करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। 11 नवंबर को पिछली सुनवाई में दिल्ली सरकार से कहा था कि राजधानी में सालभर पटाखा बैन…
पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी डॉ. नवजोत कौर के कैंसर का उपचार आयुर्वेदिक तरीके से करने के दावे पर यू-टर्न ले लिया है। अब उन्होंने कहा है कि…
भारतीय कोस्ट गार्ड ने अंडमान के पास समुद्र से 5 हजार किलो ड्रग्स जब्त की है। डिफेंस के अधिकारियों ने सोमवार सुबह बताया कि इंडियन कोस्ट गार्ड ने इससे पहले…
मणिपुर के 5 जिलों में जारी कर्फ्यू के बीच रविवार को एक सनसनीखेज खुलासा हुआ। 11 नवंबर को कुकी उग्रवादियों ने जिरीबाम से 6 मैतेई लोगों (तीन महिलाएं, तीन बच्चे)…
दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कमी देखने को मिली है। प्राइवेट वेदर एजेंसी AQI.in के आकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार सुबह 7 बजे AQI- 346 दर्ज किया गया।…
संसद के शीतकालीन सत्र का सोमवार को पहला दिन था। राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और लीडर ऑफ अपोजिशन (LoP) मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच बहस हुई। दरअसल धनखड़ ने खड़गे…
भाजपा की सहयोगी पार्टी तेलगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अडाणी रिश्वत मामले पर प्रतिक्रिया दी है। नायडू ने विधानसभा में कहा कि…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे। यहां वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के नतीजों पर चर्चा करेंगे।महाराष्ट्र की 288…