यूपी में प्रवासियों की वापसी के बाद भी गांव सुरक्षित!
Updated on
09-06-2020 08:08 PM
-18 जिलों के सर्वे में नहीं मिला एक भी संक्रमित ग्रामीण
लखनऊ। एक अच्छी खबर है कि प्रवासियों की वापसी पर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका के विपरीत यूपी के 72 गांवों में पहले से रह रहा एक भी ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। इसका खुलासा स्वास्थ्य विभाग का हालिया सर्वे में हुआ है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अधिक संख्या में प्रवासियों की वापसी वाले 18 जिलों का चयन किया गया था। हर जिले से ऐसे चार-चार गांव चुने गए, जिनमें 50 या अधिक प्रवासी आए थे और उन्हें गांव पहुंचे 15 दिन बीत चुके थे।
औसतन 20 से 25 सैंपल हर गांव से उन ग्रामीणों के लिए गए जो प्रवासी नहीं हैं। 1,687 सैंपल में महज एक सैंपल पॉजिटिव निकला। यह सैंपल भी कौशांबी के एक गांव का था और गलती से इस पूल में एक प्रवासी का सैंपल मिक्स हो गया था। ऐसे में मूल निवासियों का एक भी सैंपल पॉजिटिव नहीं आया। अमित मोहन प्रसाद का कहना है कि सैंपलिंग से साफ है कि ग्राम निगरानी समितियों ने लोगों को क्वारंटीन करवाने और सावधानी बरतने के लिए तैयार करने में अहम भूमिका निभाई है। जो प्रवासी लौटे हैं उन्होंने भी सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया। ग्रामीण क्षेत्रों में आशा वर्कर्स भी नियमित सर्वे कर रही हैं। अब तक 13.89 लाख प्रवासियों को उनके जरिए ट्रैक किए गया है। इनमें से 1,299 में संदिग्ध लक्षण मिले हैं। इनके सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए है।
बड़े शहरों में आ रहे हैं अब ज्यादातर केस:
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के मुताबिक अब संक्रमण के अधिक केस मेरठ मंडल के जिलों समेत प्रदेश के बड़े शहरों से आ रहे हैं। शहरी क्षेत्रों में गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। इसलिए लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 13,236 सैंपल टेस्ट किए गए। जल्द ही यह संख्या 15 हजार प्रतिदिन तक पहुंच जाएगी। इस बीच प्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में कोरोना के कुल 4320 ऐक्टिव केस हैं, जबकि 412 नए मामले सामने आए हैं। 6344 लोग पूरी तरह इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अब तक इस संक्रमण से 283 लोगों की मौत हो चुकी है।
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल अटैक केस में अहम जानकारियां मिली हैं। NIA ने मंगलवार को बताया कि इस हमले के लिए आतंकवादियों को लोकल सपोर्ट मिला…